रायपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जलाईं आदेश की प्रतियां, सरकार ने काम पर नहीं लौटने पर बर्खास्त करने की दी है धमकी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जलाईं आदेश की प्रतियां, सरकार ने काम पर नहीं लौटने पर बर्खास्त करने की दी है धमकी

RAIPUR. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं अपनी छह सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इन्होंने 17 फरवरी, शुक्रवार को उस आदेश की प्रतियां जलाकर दी, जिसमें उन्हें 48 घंटे के भीतर काम पर लौटने को कहा गया था। नहीं तो उन्हें बर्खास्त करने की धमकी दी गई थी। बूढ़ातालाब धरना स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी आदेश की प्रतियां जलाई गईं।



आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की दो टूक



अपनी मागों को लेकर प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दो टूक कह दिया कि विभाग जितनी बार ऐसा आदेश निकालेगा, वो उतनी ही बार आदेश की प्रतियां जला देंगी। विभाग प्रदेश की गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। 



ये भी पढ़ें...






विभाग दो बार दे चुका है वॉर्निंग



बता दें कि वेतन बढ़ाने, कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं की पदोन्नति, सुरपवाइजर बनाने जैसी आधा दर्जन मांगों को लेकर प्रदेश की तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और सहायिकाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इन्हें काम पर लौटने के लिए विभाग दो बार वॉर्निंग लेटर जारी कर चुका है, लेकिन ये अपने स्टैंड को लेकर अड़ी हुई हैं। गौरतलब है कि 48 घंटे का अल्टीमेटम देने के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का प्रदर्शन लगातार जारी है। कार्यकर्ताएं और सहायिकाएं 20 फरवरी को रैली निकालकर सीएम हाउस का घेराव करेगी। राजधानी में संयुक्त मंच की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।


CG News सीजी न्यूज Strike in Raipur strike of Anganwadi workers burnt copies of order threat of sacking रायपुर में हड़ताल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल जलाईं आदेश की प्रतियां बर्खास्त करने की धमकी