भड़की भाजपा बोली,CM बघेल मंत्री कवासी से दिलवा रहे बयान

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
भड़की भाजपा बोली,CM बघेल मंत्री कवासी से दिलवा रहे बयान

Raipur,22 अप्रैल 2022। आबकारी मंत्री कवासी लखमा के प्रधानमंत्री मोदी पर की गई  टिप्पणी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जवाबदेह ठहराया है। पूर्व मंत्री और प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप की ओर से जारी बयान में लिखा गया है




“मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो बयान खुद नहीं दे सकते उसे वे लखमा के मूँह से दिलाते हैं, अगर ऐसा नहीं होता तो कभी भी ऐसे ऊल-जुलूल बयानों के लिए सीएम ने माफ़ी नहीं माँगी है और ना ही बयानों से खुद को अलग किया है”




    भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति में उल्लेखित है कि, मंत्रिमंडल के सदस्य सरकार का चेहरा होते हैं, मंत्री का बयान सीधे तौर पर सरकार का बयान माना जाता है।  भाजपा ने कवासी लखमा के बयान को लक्ष्य करते हुए सवाल किया है कि कांग्रेस का राजनैतिक इष्ट ख़ानदान क्या बस्तर की पावन माटी को महज़ बाथरूम समझता है? दरअसल बीते दिनों जबकि केंद्रीय मंत्री आकांक्षी ज़िलों के दौरे पर बस्तर प्रवास में थे तो मंत्री कवासी लखमा ने अजीब सा बयान दे दिया। मंत्री कवासी लखमा ने केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से जोड़ते हुए कह दिया -




“हमारा प्रधानमंत्री दो बार आया दो बार आके क्या कर के गया, बाथरूम कर के! यहाँ की मिट्टी को बेकार कर के गए। अभी लोकतंत्र में राजा हैं राजा, तो राजा आने से लोग देखे मोदी दंतेवाड़ा आ रहे हैं, बीजापुर आ रहे हैं यहाँ के लोगों को सिंचाई की सुविधा देंगे,यहाँ के लोगों को नौकरी देंगे, एक चपरासी को भी नौकरी दिया। इनका तो चलता नहीं जो आ रहे हैं ख़ाली घुम के खा के जाएँगे, दाल भात खाएँगे जाएँगे बस.. ये पिकनिक मनाने आए हैं। मोदी के सामने अमित शाह के सामने इनका कुछ नहीं चलना है, जिनका चल रहा है वो आया कुछ नहीं दिया तो ये क्या देगा


नरेंद्र मोदी narendra modi भूपेश बघेल Bhupesh Baghel Chhattisgarh भाजपा Raipur कवासी लखमा Bastar CM Kawasi Lakhma Prime Minister Minister