रायपुर एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अनुसुईया उइके की विदाई, अब मणिपुर की राज्यपाल का संभालेंगी पदभार, कल आएंगे हरिचंदन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अनुसुईया उइके की विदाई, अब मणिपुर की राज्यपाल का संभालेंगी पदभार, कल आएंगे हरिचंदन

RAIPUR. मणिपुर की राज्यपाल बनने के बाद आज (21 फरवरी ) अनुसुईया उइके को छत्तीसगढ़ के माना स्थित स्टेट हैंगर पर विदाई दी गई। एयपपोर्ट पर उन्हें विमानतल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर सीएम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल उइके को पुष्प गुच्छ भेंट कर विदाई दी। इसके साथ ही साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, शिक्षा मंत्री डा.प्रेमसाय सिंह टेकाम, कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी राज्यपाल उइके को विदाई दी। वहीं, नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन कल (22 फरवरी ) सुबह रायपुर पहुंचेंगे और अपना पदभार ग्रहण करेंगे। 



बुधवार को रायपुर पहुंचेंगे नए राज्यपाल



गौरतलब है कि अनुसूइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन बनाए गए। जो बुधवार सुबह 9.45 बजे माना विमान पहुंचेंगे। अनुसुइया उइके बीजेपी की नेता और भारतीय संसद की सदस्य हैं। 16 जुलाई 2019 को उन्हें छत्तीसगढ़ की राज्यपाल बनाया गया था। अनुसूइया उइके अब मणिपाल की नई राज्यपाल होंगी। वहीं जनसंघ से जुड़े रहे 84 साल के विश्वभूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया था। 



ये भी पढ़ें...






1971 में जनसंघ के साथ हरिचंदन का शुरू हुआ राजनीतिक सफर



84 वर्षीय विश्व भूषण हरिचंदन ओडिशा के भुवनेश्वर और चिल्का विधानसभा से 5 बार विधायक रह चुके हैं। विश्व भूषण ने 1971 में जनसंघ के साथ अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था, जिसके बाद 1977 में जनता पार्टी गठित होने तक वे जनसंघ के आंध्र महासचिव रहे। इसके साथ ही हरिचंदन जनसंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी रहे। इतना ही नहीं 1980 से 1988 तक वे बीजेपी की प्रदेशाध्यक्ष भी रहे। उन्होंने 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेपी और बीजेडी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर भी काम किया।


Chhattisgarh Governor Uike Uike Manipur Chhattisgarh Governor Harichandan Chhattisgarh new governor छत्तीसगढ़ गवर्नर उइके छग राज्यपाल उइके उइके मणिपुर छग गवर्नर हरिचंदन छग नए गवर्नर