सरगुजा में शराब प्रेमियों के लिए जन चौपाल में आया आवेदन, लिखा- मदिरा दुकानों में नहीं है शेड, इससे होता है घोर अपमान

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
सरगुजा में शराब प्रेमियों के लिए जन चौपाल में आया आवेदन, लिखा- मदिरा दुकानों में नहीं है शेड, इससे होता है घोर अपमान

याज्ञवल्क्य मिश्रा, SARGUJA. छत्तीसगढ़ में कलेक्टर जनता को हो रही परेशानियों को जानने के लिए जन चौपाल लगाते हैं। इस जन चौपाल में लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं और उसका निराकरण भी लगभग हो ही जाता है। लेकिन सरगुजा कलेक्टर के पास एक अनोखा आवेदन आया है, यह आवेदन शराब प्रेमियों के लिए लिखा गया है। फिलहाल यह आवेदन छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों के इस पर तरह-तरह के कमेंट भी सामने आ रहे हैं।



'होता है घोर अपमान, दे दीजिए सुविधा'



यह आवेदन सुजान बिंद (सामाजिक कार्यकर्ता) ने लगाया है। इसमें लिखा गया है कि शहर में संचालित मदिरा दुकानों में शेड ना होने के कारण शराब प्रेमियों को दर-बदर भटकना पड़ता है, जिसके कारण शराब प्रेमियों को घोर अपमान का भी सामना करना पड़ता है।



ये भी पढ़ें...






आवेदन में ये लिखा है



सुजान बिंद ने कलेक्टर से निवेदन करते हुए कहा है कि शासकीय मदिरा दुकान परिसर में सर्व सुविधा युक्त यानी कि बिजली, पानी और पंखा वाला शेड निर्माण कराने की महान कृपा करें, जिससे मदिरा प्रेमी निर्भय होकर मदिरापान कर सकें।



हर जिले में हर हफ्ते लगती है जन चौपाल 



आपको बता दें छत्तीसगढ़ में सभी जिलों में हर मंगलवार को कलेक्टर जन चौपाल लगाते हैं। इस जन चौपाल में कलेक्टर लोगों से सीधे मुलाकात करते हैं और उनकी समस्याएं सुनते हैं। सरगुजा में भी कलेक्टर कुंदन कुमार ने 17 जनवरी को जन चौपाल लगाई, जिसमें यह अनोखा आवेदन कलेक्टर के सामने आया। इसके बाद देखते ही देखते यह लेटर पूरे प्रदेश में वायरल हो गया। बता दें कि 29 नवंबर 2022 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनचौपाल शुरू की थी। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने जनचौपाल भेंट मुलाकात वेबसाइट लांच की थी। जनचौपाल में सीएम बघेल लोगों से रूबरू हुए थे और उनकी समस्याएं सुन थी। भिलाई के दीपक गुप्ता को उन्होंने 10 हजार रूपए की सहायता राशि दी थी। इसके साथ रही जांजगीर-चापा के रामधन नेताम से मिलकर सीएम ने उन्हें गोठान निर्माण की स्वीकृति दी थी।  


CG News सीजी न्यूज Liquor lover application in Surguja Liquor lover in Jan Chaupal Liquor lover appeal to collector Demand for shed in liquor shops सरगुजा में शराब प्रेमी का आवेदन जन चौपाल में शराब प्रेमी शराब प्रेमी की कलेक्टर से गुहार मदिरा दुकानों में  शेड की मांग