याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया की ओर से कोर्ट में आवेदन देकर बीते 20 अक्टूबर से 14 दिसंबर तक के ईडी कार्यालय के सीसीटीवी फ़ुटेज और विज़िटिंग रजिस्टर को सुरक्षित रखने की मांग की गई है। ईडी की ओर से इस आवेदन पर जवाब दिया जाना है।
इसलिए दिया गया है आवेदन
कोयला घोटाला अवैध उगाही मामले में अभियुक्त बनाई गईं सीएम बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया को बुधवार को ईडी ने बारह दिन तक पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर दिया। अदालत ने सौम्या चौरसिया को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल भेज दिया है। सौम्या चौरसिया की ओर से उनके वकील फैज़ल रिज़वी ने रायपुर कोर्ट में आवेदन लगाकर 20/10/2022 से लेकर 14/12/2022 तक के ईडी कार्यालय के सीसीटीवी फ़ुटेज और विज़िटिंग रजिस्टर को सुरक्षित रखने की मांग अदालत से की गई है।आवेदन में इन्हें सुरक्षित रखे जाने की भी मांग करते हुए लिखा गया है कि, जब भी कोर्ट में माँग की जाए तो ईडी इसे उपलब्ध कराए।
यह भी पढ़ेंः बिलासपुर में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार, जमीन विवाद में जान लेने का अंदेशा
सौम्या चौरसिया के वकील फैज़ल रिज़वी ने द सूत्र से कहा कि “ईडी ने जब भी पूछताछ करनी चाही, कोई जानकारी चाही, सौम्या चौरसिया लगातार उपस्थित रहीं। उनके गिरफ़्तारी की कोई जरुरत नहीं थी, लेकिन राजनीतिक कारणों से यह गिरफ़्तारी की गई।वे सीसीटीवी फ़ुटेज और विज़िटिंग रजिस्टर इस बात के साक्ष्य हैं कि सौम्या चौरसिया नौ बार ईडी के दफ़्तर में गईं।जबकि ईडी ने कहा है कि वे केवल दो बार कार्यालय आईं।”
ED ने कहा आवेदन का जवाब देंगे
इस आवेदन पर प्रवर्तन निदेशालय के विशेष लोक अभियोजक सौरभ पांडेय ने कहा है कि, आवेदन का विस्तृत जवाब जल्द दिया जाएगा।