विधायक के काफिले पर हमले के मामले में अरुण साव का बयान, बोले- इस नक्सली हमले ने सरकार की खोली पोल, जांच होनी चाहिए

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
विधायक के काफिले पर हमले के मामले में अरुण साव का बयान, बोले- इस नक्सली हमले ने सरकार की खोली पोल, जांच होनी चाहिए

RAIPUR. बीजापुर में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सली हमले के बाद सियासत तेज हो गई है। इस मामले भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नक्सल मुद्दे पर मुख्यमंत्री झूठ बोलते रहे हैं। इस घटना ने सरकार की पोल खोल दी है। इसकी वास्तविकता से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के बयान से भी स्पष्ट है कि नक्सल मामले में सरकार लगातार झूठ बोल रही है। 



लोगों को गुमराह कर रहे भूपेश बघेल 



झीरम मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए अरुण साव ने कहा कि जब ये घटना हुई तो मुख्यमंत्री उस समय प्रदेश अध्यक्ष थे। कहते थे कि झीरम का सच उनकी जेब में है। साढ़े 4 साल बाद भी उनकी जेब से ये सच नहीं निकला। बघेल लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। बता दें कि, बीते दिन छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था।



ये खबर भी पढ़ें...






अमित शाह से राजनीतिक गतिविधियों पर भी चर्चा



पिछले दिनों दिल्ली में हुई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बैठक पर साव ने कहा कि अब तक की गतिविधियां, राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई। पार्टी की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की बात कही गई है। प्रदेश में 2023 में भाजपा की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत से हम जुटेंगे। वहीं, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने दो प्रवक्ताओं के साथ डिबेट में कांग्रेस के नहीं बैठने पर कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की हताशा बताती है। सरकार जनता का सामना नहीं कर पा रही है। हताशा में कार्रवाई कर रहे हैं। हम जनता के प्रति जवाबदेह है। जनता के प्रति अपना कर्तव्य निभाएंगे। 



विधानसभा चुनाव के लिए बना रहे हैं रणनीति



इसके अलावा साव ने कहा कि हम स्थानीय मुद्दों को लेकर काम करते रहे हैं और आगे भी इसको लेकर काम करेंगे। विधानसभा का दौरा चल रहा है, उसमें सभी बड़े नेता कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और रणनीति बनाई जा रही है। साथ ही सभी बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक 2018 में डबल इंजन की सरकार थी, तो सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को शत-प्रतिशत मिल रहा था, लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद योजनाओं से वंचित हो गए है। केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ कांग्रेस की सरकार मिलने नहीं दे रही हैं।


CG News सीजी न्यूज Naxalite attack नक्सली हमला BJP President statement Arun Saab MLA convoy बीजेपी अध्यक्ष का बयान अरुण साब विधायक का काफिला