छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्यवाही पर विधानसभा अध्यक्ष ने जताया विरोध, कहा- जहां विरोधी पक्ष की सरकार वहीं कार्यवाही

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्यवाही पर विधानसभा अध्यक्ष ने जताया विरोध, कहा- जहां विरोधी पक्ष की सरकार वहीं कार्यवाही

PENDRA. छत्तीसगढ़ में ईडी की लगातार हो रही कार्यवाही को लेकर विधानसभा अध्यक्ष और कोरबा सांसद दोनों ने ही एक सुर में विरोध जताया है। दरअसल, आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत पहुंचे हुए थे। गौरेला के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए चरणदास महंत ने ईडी की कार्यवाही पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश और देश में जहाँ जहाँ भी विरोधी पक्ष की सरकारें है या विरोधी पक्ष के अधिकारी हैं वही ईडी की कार्यवाही हो रही है। 



जहां कार्यवाही होनी चाहिए वहां कार्यवाही नहीं हो रही है



उन्होंने कहा कि ईडी किसी दबाव के अंतर्गत काम कर रही है, ये बातें पूरे देश में चल रही हैं। उन्होंने कहा कि संविधान की मूल संरचना के अनुसार जहां कार्यवाही होनी चाहिए वहां कार्यवाही नहीं हो रही है। वहीं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने विधानसभा अध्यक्ष के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि महंत जी और मुख्यमंत्री जी की बातें और हमारी सरकारें हम सब एक हैं। जहाँ कहीं भी विरोधी सरकारें हैं, केंद्र अपनी कमियों को छिपाने के लिए हम सब को दबाना चाहती है और हम सबके खिलाफ ईडी को लाना चाहती है।



यह खबर भी पढ़ें



मोहन मरकाम ने साधा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना, बोले- जब डबल इंजन की सरकार थी तब क्यों नहीं आई जनता की याद



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ईडी पर गंभीर आरोप लगाए थे 



बता दें कि छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्यवाही चुनाव नजदीक आते ही तेज हो गई है। पिछले कुछ दिनों पहले लगातार ईडी की टीम रेड मारती रही थी, इसमें राज्य में बड़े कारोबारी से लेकर अधिकारी शामिल हैं। इस मामले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने लोगों पर ईडी द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया था, इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी शिकायत की थी। 



ईडी मारपीट कर जबरन कागज पर दस्तखत करवा रही है



राजधानी रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले दिनों कहा था कि पिछले एक महीने में लगभग 50 ठिकानों पर छापे पड़ चुके हैं। उन्होंने देश में सबसे ज्यादा ईडी के छापे पड़ने का दावा किया था। इसके अलावा ईडी के अफसरों मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों की शिकायत मिल रही है। ईडी मारपीट कर जबरन कागज पर दस्तखत करवा रही है, मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि अब तक जितने आवेदन मिले हैं उसे संलग्न कर गृहमंत्री को पत्र लिखा है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात में इसकी जानकारी दी थी।


सीजी न्यूज कोरबा सांसद का भी समर्थन जहां विरोधी पक्ष की सरकार वहीं कार्रवाई विधानसभा अध्यक्ष ने जताया विरोध छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई CG News Korba MP also supported where opposition government takes action assembly speaker expressed protest ED's Action in Chhattisgarh
Advertisment