छत्तीसगढ़ में आत्मानंद इंग्लिश स्कूलों में फिर होगी भर्ती, इतने पदों के लिए 31 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन, ऐसे होगा चयन 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में आत्मानंद इंग्लिश स्कूलों में फिर होगी भर्ती, इतने पदों के लिए 31 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन, ऐसे होगा चयन 

RAIPUR. सीएम भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एक बार फिर भर्ती होने वाली है। जानकारी के अनुसार 40 पदों के लिए संविदा भर्ती में व्याख्याता से प्यून तक के पदों को शामिल किया गया है। इसके लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। बता दें कि इससे पहले भी सरकारी इंग्लिश स्कूलों में 232 पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे। उस समय दस हजार से ज्यादा फार्म जमा हुए थे। 



इन पदों पर निकली भर्तियां



इस संविदा भर्ती के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूलों में व्याख्याता वाणिज्य, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला, शिक्षक संस्कृत, शिक्षक कला, शिक्षक अंग्रेजी, सहायक शिक्षक अंग्रेजी, सहायक शिक्षक विज्ञान, सहायक शिक्षक कला, सहायक शिक्षक अंग्रेजी, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला, सहायक ग्रेड-3, प्यून व चौकीदार के पद शामिल हैं। इसमें क्वालीफाई करने के लिए शिक्षक और सहायक शिक्षक के आवेदन के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी पास होना अनिवार्य है।



ये खबर भी पढ़िए...






ऐसी होगी सैलरी की व्यवस्था 



संविदा भर्ती के तहत शैक्षणिक व अशैक्षणिक पदों के लिए सैलेरी भी तय कर दी गई है। इसके अनुसार व्याख्याता और प्रधान पाठक के लिए मानदेय प्रतिमाह 38100, शिक्षक के लिए 35400, सहायक शिक्षक के लिए 25300, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला 25300, सहायक ग्रेड-3 के लिए 19500, प्यून और चौकीदार के लिए 15600 रुपए तय है।



इस वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी 



जानकारी के अनुसार संविदा भर्ती के लिए आवेदन डाक से ही स्वीकार किए जाएंगे। इसे सीधे मंजूर नहीं किया जाएगा। कार्यालय प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एनएचएमएमआई अस्पताल के पास लालपुर रायपुर, पिन-492015 के पते पर आवेदन भेजे जा सकते हैं। आवेदन का प्रारूप और इससे संबंधित विस्तृत जानकारी https://raipur.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Atmanand English Schools Chhattisgarh  Recruitment in Atmanand English Schools recruitment On contractual recruitment Lecturer to Peon recruitment छत्तीसगढ़ आत्मानंद इंग्लिश स्कूलों में भर्ती संविदा भर्ती में व्याख्याता से प्यून की भर्ती