DHAMTARI. जिले में एक बाबा के द्वारा 10 साल की बच्ची का अपहरण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में सिहावा पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है।
ग्राम घटुला में मडई का कार्यक्रम की घटना
बताया जा रहा है कि 31 जनवरी 2022 को नगरी क्षेत्र के ग्राम घटुला में मडई का कार्यक्रम था। जहां कांकेर जिले के रहने वाले संतोष बाबा नाम का व्यक्ति आया था। वहीं गांव की बच्ची को अपने साथ ले गया। परिजनों के व्दारा काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची नहीं मिली। इसके बाद सिहावा थाना में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
अपहरण का कारण पता नहीं चल पाया
पुलिस मामला दर्जकर बच्ची की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की बच्ची भिलाई में एक व्यक्ति के साथ घूम रही है। सूचना पर पुलिस तत्काल भिलाई पहुंची और उस व्यक्ति के पास से बच्ची को बरामद किया। फिलहाल अभी अपहरण का कारण पता नहीं चल पाया है।
यह खबर भी पढ़ें
15 फरवरी को भी 14 साल के बालक का अपहरण हुआ था
बता दें कि इसी प्रकार बीते दिन भी धमतरी जिले में एक 14 वर्षीय बालक का अपहरण करने का मामला सामने आया था। वहीं मौका पाकर बच्चा अपहरणकर्ताओं के चुंगल से भागने में कामयाब रहा है। परिजनों की रिपोर्ट पर अर्जुनी पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि 15 फरवरी की दोपहर ग्राम भोयना निवासी बालक समीर साहू गांव में घूम रहा था। इसी दौरान कार सवार चार लोगों ने पता पूछने के बहाने कार को बच्चे के पास रोका और बच्चे को रूमाल से नशीली दवाई को सुंघाकर बेहोश कर दिया।
मौका पाकर बच्चा सड़क की ओर भाग गया था
जिसके बाद बच्चे को कार में अपने साथ ले गए। वहीं जब बच्चे को होश आया तो उसका पैर बंधा हुआ था। जब आसपास देखा तो कोई नहीं था ऐसे में मौका पाकर बच्चा सड़क की ओर भागने लगा। इसे देखकर एक बस रुकी और उसे बिठाकर जगदलपुर में छोड़ा, फिर बालक सीधा जगदलपुर बस स्टैंड स्थित पुलिस सहायता केन्द्र में जाकर आप बीती सुनाई, जिस पर पुलिस ने तत्काल अर्जुनी थाने और उसके परिजन को सूचना दिया।