बलौदाबाजार में छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बाइक सवार को पिकअप ने मारी टक्कर, 4 लोगों की हुई मौत

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बलौदाबाजार में छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बाइक सवार को पिकअप ने मारी टक्कर, 4 लोगों की हुई मौत

Balodabazar. बलौदाबाजार जिले में 4 फरवरी को एक बड़ा हादसा हो गया है। जिले के पलारी थाना क्षेत्र में विष्णु पेट्रोल पंप के ठीक सामने हुए हादसे में पति-पत्नी और 10 महीने के बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, कुसमी गांव के रहने वाले पूरन भारद्वाज (26 साल), पत्नी लता भारद्वाज, 10 महीने का बेटा खिलेश और एक दूसरी महिला सभी 1 ही बाइक पर सवार होकर भरसेला गांव में छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। 



publive-image



पिक्कर ने बाइक सवारों को रौंदा



इस दौरान बाइक पलारी के विष्णु पेट्रोल पंप के पास पहुंची, वहां से निकल रहे एक पिकअप ने टक्कर मार दी, जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद चारों को पलारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पति-पत्नी और बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक महिला को इलाज के लिए बलौदाबाजार जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।



publive-image



ये खबर भी पढ़ें...



जगदलपुर में मामी-भांजे ने फांसी लगाकर खुदकुशी की, जांच में जुटी पुलिसकोरबा में भी 2 सड़क हादसे 



कोरबा में भी दो सड़क हादसे हुए। जानकारी के अनुसार, बांगो थाना क्षेत्र में 2 साल के बच्चे को लेकर इलाज के लिए जा रहा परिवार की कार दूसरी कार से जा टकराई। इस टक्कर में 6 लोग घायल हो गए। इनमें से पांच को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया तो उन्हें लेकर जा रही एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इन हादसों में बच्चे समेत 11 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 6 की हालत गंभीर है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरिया जिले का रहने वाला कुर्रे परिवार का 2 साल का बच्चा आयान बीमार है। उसका इलाज कराने के लिए परिवार के लोग कार से अंबिकापुर जा रहे थे। इस दौरान सूरजपुर के पास एक कार से उनकी टक्कर हो गई। इससे कार सवार सभी 8 लोग घायल हो गए। इस बीच 5 लोगों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया। 



publive-image



11 से ज्यादा लोग घायल



इसके बाद एंबुलेंस से गंभीर घायलों को परिवार के 2 अन्य लोग लेकर निकले। अब एंबुलेंस कोरबा के चोटिया में सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। इसके चलते एंबुलेंस चालक समेत सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। यहां भी पुलिस ने सभी घायलों जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसमें बच्चा आयान समेत जेनी देवी, पवन कुमारी, दुलारी बाई, जयकली और राजकुमार शामिल हैं। इनके साथ ही 5 पुरूष भी घायल हैं। पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।



publive-image


कोरबा टक्कर में 6 लोग घायल कोरबा में 2 सड़क हादसे बलौदाबाजार बाइक पिकअप की भिडंत बलौदाबाजार सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत बलौदाबाजार में सड़क हादसा 6 people injured Korba collision 2 road accidents Korba Balodabazar bike pickup collision 4 people died Balodabazar road accident Road accident Balodabazar