बलरामपुर में मनरेगा में करोड़ों का फर्जीवाड़ा कर फरार होने वाला प्रोग्राम ऑफिसर गिरफ्तार, किराए के मकान से पुलिस ने दबोचा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बलरामपुर में मनरेगा में करोड़ों का फर्जीवाड़ा कर फरार होने वाला प्रोग्राम ऑफिसर गिरफ्तार, किराए के मकान से पुलिस ने दबोचा

BALRAMPUR. बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत वाड्रफनगर में करोड़ों रुपए का गबन करने वाले मनरेगा के प्रोग्राम ऑफिसर को वाड्रफनगर पुलिस की टीम ने रायपुर से एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया है। प्रोग्राम ऑफिसर का नाम अश्विनी तिवारी है और उनके खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज था।



जनपद पंचायत के सीईओ ने थाने में FIR दर्ज कराई थी



बता दें कि प्रोग्राम ऑफिसर अश्विनी तिवारी वाड्रफनगर जनपद पंचायत में पदस्थ था और यहां उन्होंने मनरेगा के कार्यों में करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा किया था और उसके बाद फरार हो गए थे। मामले में जांच के बाद जनपद पंचायत के सीईओ ने थाने में केस रजिस्टर कराया था लगातार पुलिस की टीम फरार प्रोग्राम ऑफिसर की तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था। 



यह खबर भी पढ़ें






अश्विनी तिवारी को रायपुर में निजी मकान से गिरफ्तार किया



पुलिस की टीम ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी प्रोग्राम ऑफिसर अश्विनी तिवारी को रायपुर में एक निजी मकान से गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने बताया कि आरोपी प्रोग्राम ऑफिसर का अंबिकापुर में भी एक मकान है और वह इसे बेचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अपराध दर्ज होने कारण कोई भी उसका मकान खरीदने को तैयार नहीं था। फरार प्रोग्राम ऑफिसर रायपुर में अपने परिवार के साथ एक किराए के मकान में रह रहा था पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है।



आरोपी पर धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध था



डीएसपी वाड्रफनगर अभिषेक झा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध था पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दिया है।


CG News सीजी न्यूज Forgery in Balrampur MNREGA scheme corruption worth crores program officer arrested बलरामपुर में फर्जीवाड़ा मनरेगा योजना करोड़ों का भ्रष्टाचार प्रोग्राम ऑफिसर गिरफ्तार