बंसल, वेणुगोपाल और अनवर 5 फरवरी को पहुंचेंगे रायपुर, छत्तीसगढ़ में होने वाले महाधिवेशन की तैयारियों का लेंगे जायजा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
बंसल, वेणुगोपाल और अनवर 5 फरवरी को पहुंचेंगे रायपुर, छत्तीसगढ़ में होने वाले महाधिवेशन की तैयारियों का लेंगे जायजा

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन होगा। यह आयोजन 24 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलेगा। महाधिवेशन की तैयारियों जोरों से चल रही हैं। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल, प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल और महासचिव तारिक अनवर 5 फरवरी, रविवार को राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। 



कार्यक्रम स्थल का जायजा और समीक्षा बैठक



कांग्रेस के दिग्गज नेता पवन बंसल, केसी वेणुगोपाल और तारिक अनवर सुबह 9 बजकर 40 मिनट में रायपुर पहुंच जाएंगे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से ये सभी सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद लगभग 11:30 बजे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन स्थल पर पहुंचेंगे और यहां चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके बाद तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक होगी।



ये खबर भी पढ़ें...






कार्यक्रम में शामिल होंगे 10 हजार से ज्यादा लोग



नई दिल्ली में कांग्रेस की स्टेरिंग कमेटी की बैठक में यह फैसला किया गया था कि कांग्रेस का अधिवेशन छत्तीसगढ़ में होगा। नया रायपुर के मेला मैदान में यह आयोजन होगा। इस अधिवेशन के कार्यों को 17 श्रेणी में बांटकर अलग किया गया है। इस महाधिवेशन में 10 हजार से ज्यादा लोग पहुंच सकते हैं, जिनके रुकने ठहरने और खाने-पीने की जिम्मेदारी के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।



प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने की बैठक 



छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के महाधिवेशन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इसी सि​लसिले में कांग्रेस विधायकों के साथ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की बैठक सर्किट हाउस में जारी है। 4 फरवरी, शनिवार को बैठक में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, प्रभारी सचिव चंदन यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष संतकुमार नेताम, मंत्री अनिला भेड़िया सहित संसदीय सचिव और विधायकगण शामिल हुए।  मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि सभी विधायकों से क्षेत्र के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है। साथ ही किस तरह से 2023 की तैयारी की जाएगी। वहीं रायपुर में होने वाले कांग्रेस के महाधिवेशन पर भी चर्चा की जा रही है। अधिवेशन को लेकर कर सभी विधायकों से सकारात्मक चर्चा के साथ-साथ उन्हें अधिवेशन को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं। शैलजा के प्रभारी बनने के बाद यह विधायकों के साथ पहली बैठक है, जिसमें उनका मार्गदर्शन मिल रहा है। प्रभारी लगातार विधायकों से चर्चा कर रही हैं। इसमें उनकी रुचि के मुताबिक कौन-कौन से कार्य बांटे जाएंगे, उस पर चर्चा हो रही है।


CG News KC Venugopal Tariq Anwar 85th General Congress Congress Pawan Bansal review preparations कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन कोषाध्यक्ष पवन बंसल प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल महासचिव तारिक अनवर