Bemetara. छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक विवाद में एक युवक की मौत हो गई है। बेमेतरा के बीरनपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हमले में मारे गए युवक का अंतिम संस्कार शुरु हो गया है। पूरे मामले के बाद आज भी स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है। आईजी आनंद छावड़ा के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं विहिप और बीजेपी ने इसका विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। वहीं खबर मिल रही है कि सांसद विजय बघेल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं।
विहिंप और बीजेपी के आक्रामक तेवर
पूरा मामला छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा रहा है। बजरंग दल और विहिंप ने घटना पर आक्रामक तेवर दिखाए हैं। दोनों संगठन ने घटना को घोर निंदा करते हुए 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया है। बजरंग दल संयोजक नितेश सोनी ने कहा 10 अप्रैल छतीसगढ़ बंद का सहयोग करते हुए पूरा बेरला नगर बंद रहेगा और विश्व हिंदू परिषद ने हिन्दू समाज से सहयोग की अपील की है। बताया जा रहा है कि आज भी बजरंल दल शव को रखकर विरोध प्रदर्शन करने वाला था, लेकिन पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गांव के बाहर ही रोक लिया है।
देर रात 11 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
पूरे मामले में शनिवार दिनभर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही है। वहीं देर रात खबर मिली की पुलिस ने घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साजा थाने की पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें निजामुद्दीन पिता रामानुद्दीन ,रशीद खान पिता बहाल खान ,मुख्तार पिता रशीद खान ,अकबर खान पिता रमजान खान ,अब्दुल खान पिता अकबर खान ,नवाब खान पिता सेहत्तर खान, अयूब खान पिता सरदार खान ,शफीक पिता पीला मोहम्मद, बशीर खान पिता बहाल खान, जलील खान पिता मोकमुम, जनाब खान पिता निजामुद्दीन शामिल है।
खबर अपडेट की जा रही है...