बेमेतरा में कड़ी सुरक्षा के बीच युवक का अंतिम संस्कार, शहीद की तरह विदाई,  विहिंप का प्रदेश स्तरीय आंदोलन कल, BJP ने भी उठाए सवाल

author-image
एडिट
New Update
बेमेतरा में कड़ी सुरक्षा के बीच युवक का अंतिम संस्कार, शहीद की तरह विदाई,  विहिंप का प्रदेश स्तरीय आंदोलन कल, BJP ने भी उठाए सवाल






Bemetara. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में रविवार को भारी तनावपूर्ण स्थिति के साथ युवक का अंतिम संस्कार किया गया है। भूनेश्वर साहू की अंतिम विदाई ने सैकड़ों लोगों की आंखें नम कर दी हैं। वहीं अंतिम यात्रा में मौजूद लोगों ने किसी शहीद की तरह नारे लगाएं हैं। अंतिम संस्कार के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा है। जिससे किसी भी तरह की तनावपूर्ण स्थिति पैदा न हो सके। भूनेश्वर साहू का पार्थिव देह पंच तंत्व में विलीन हो चुका है। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया में लोग भूनेश्वर साहू की फोटो के साथ रील बनाकर श्रद्धाजंलि दे रहे हैं।




रील बनाकर लोग दे रहे श्रद्धांजलि



बेमेतरा के बीरनपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बड़े अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात है। अंतिम संस्कार के दौरान जहां शहीद की तरह विदाई दी गई है वहीं दूसरी सोशल मीडिया में हमले में मारे गए युवक को लोग देशभक्ति गाने के साथ श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बेमेतरा में दिग्गज नेताओं के पहुंचने का सिलसिला चल रहा है। खबर थी कि सांसद विजय बघेल ने गांव पहुंच कर युवक को श्रद्धांजलि दी है। 



बेमेतरा मसले को लेकर बीजेपी का तीखा अंदाज, विहिंप का कल प्रदेशव्यापी आंदोलन 

 



बेमेतरा बवाल के बाद बीजेपी ने तीखे अंदाज अपना लिए हैं। वैसे भी धर्म-हिंदुत्व उसकी कोर कंपिटेंसी मानी जाती है। बेहद तीखे अंदाज में बृजमोहन अग्रवाल ने सवाल उठाए हैं। हालांकि उन्होंने यह भी लिख दिया है कि इस मसले पर वे राजनीति की मंशा नहीं रखते, पर इसके आगे वे सवाल कर रहे हैं कि कांग्रेस राज में उनका सुरक्षित वोट बैंक डंके की चोट पर अपराध को अंजाम देता है। हिंदुओं का खून उनके लिये पानी है।



publive-image



विश्व हिंदू परिषद की ओर से कल देर रात से ही प्रदेश व्यापी आंदोलन की क़वायद शुरु है। विहिंप कल याने 10 अप्रैल को इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करने जा रही है।


बेमेतरा में लव जिहाद बेमेतरा में हिंदू की हत्या बेमेतरा में हिंदू मुस्लिम विवाद छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक विवाद bemetara Hindu Murder Bemetara Hindu muslim बेमेतरा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल bemetara love jihad Bemetara News Chhattisgarh News
Advertisment