Bemetara. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में रविवार को भारी तनावपूर्ण स्थिति के साथ युवक का अंतिम संस्कार किया गया है। भूनेश्वर साहू की अंतिम विदाई ने सैकड़ों लोगों की आंखें नम कर दी हैं। वहीं अंतिम यात्रा में मौजूद लोगों ने किसी शहीद की तरह नारे लगाएं हैं। अंतिम संस्कार के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा है। जिससे किसी भी तरह की तनावपूर्ण स्थिति पैदा न हो सके। भूनेश्वर साहू का पार्थिव देह पंच तंत्व में विलीन हो चुका है। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया में लोग भूनेश्वर साहू की फोटो के साथ रील बनाकर श्रद्धाजंलि दे रहे हैं।
रील बनाकर लोग दे रहे श्रद्धांजलि
बेमेतरा के बीरनपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बड़े अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात है। अंतिम संस्कार के दौरान जहां शहीद की तरह विदाई दी गई है वहीं दूसरी सोशल मीडिया में हमले में मारे गए युवक को लोग देशभक्ति गाने के साथ श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बेमेतरा में दिग्गज नेताओं के पहुंचने का सिलसिला चल रहा है। खबर थी कि सांसद विजय बघेल ने गांव पहुंच कर युवक को श्रद्धांजलि दी है।
बेमेतरा मसले को लेकर बीजेपी का तीखा अंदाज, विहिंप का कल प्रदेशव्यापी आंदोलन
बेमेतरा बवाल के बाद बीजेपी ने तीखे अंदाज अपना लिए हैं। वैसे भी धर्म-हिंदुत्व उसकी कोर कंपिटेंसी मानी जाती है। बेहद तीखे अंदाज में बृजमोहन अग्रवाल ने सवाल उठाए हैं। हालांकि उन्होंने यह भी लिख दिया है कि इस मसले पर वे राजनीति की मंशा नहीं रखते, पर इसके आगे वे सवाल कर रहे हैं कि कांग्रेस राज में उनका सुरक्षित वोट बैंक डंके की चोट पर अपराध को अंजाम देता है। हिंदुओं का खून उनके लिये पानी है।
विश्व हिंदू परिषद की ओर से कल देर रात से ही प्रदेश व्यापी आंदोलन की क़वायद शुरु है। विहिंप कल याने 10 अप्रैल को इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करने जा रही है।