अंबिकापुर में स्वास्थ्य मंत्री के समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी बहस, टीएस सिंहदेव ने कहा- प्रशासन ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अंबिकापुर में स्वास्थ्य मंत्री के समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी बहस, टीएस सिंहदेव ने कहा- प्रशासन ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया

AMBIKAPUR. सरगुजा से स्वास्थ्य मं​त्री टीएस सिंहदेव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर बहस हुई है। थोड़ी देर बाद ये बहस देखते ही देखते बड़ा विवाद बन गया। समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई। हालांकि इसके बाद टीएस सिंहदेव ने कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की तब जाकर मामला शांत हुआ। इस मामले को लेकर मंत्री सिंहदेव ने कहा कि प्रशासन ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया, जिसके कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई।



समर्थकों और पुलिस के बीच गाली-गलौज



सरगुजा में मां महामाया एयरपोर्ट में पुलिस और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थकों के बीच तीखी बहस होने तक का मामला सामने आया है। जब स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव एयरपोर्ट के मुख्य गेट पर खड़े थे, उसी वक्त समर्थकों और पुलिस के बीच विवाद होना शुरू हो गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता और श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद भी वहां मौजूद थे, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि किसी ने झगड़े को रोकने की कोशिश नहीं की। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झगड़ा बढ़ता चला गया।



ये खबर भी पढ़िए..



रायपुर में ED की रिमांड पर शराब व्यवसायी अनवर ढेबर, करीब 3 घंटे की बहस के बाद कोर्ट ने दी 4 दिन की सशर्त रिमांड



मंत्री टीएस सिंहदेव ने मामला शांत कराया



कुछ देर बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शांति बनाए रखने को कहा तब जाकर मामला शांत हुआ। मां महामाया एयरपोर्ट में एंट्री करने से पहले कांग्रेस कर्यकर्ताओं ने एसडीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या आप लोगों को व्यवस्था संभालनी नहीं आती। वायरल वीडियो में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ता एक-दूसरे से तीखी बहस करते नजर आए।


TS Singhdev's statement clash between TS Singhdev and police Controversy in Ambikapur टीएस सिंहदेव का बयान CG News प्रशासन ने नहीं किया प्रोटोकॉल का पालन टीएस सिंहदेव और पुलिस के बीच बहस अंबिकापुर में विवाद administration did not follow protocol