भानुप्रतापपुर उप चुनाव, बीजेपी चुनाव समिति की बैठक संपन्न, सत्रह में से 5 नाम का पैनल भेजा गया, पार्टी दो नाम पर सर्वे कराएगी

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
भानुप्रतापपुर उप चुनाव, बीजेपी चुनाव समिति की बैठक संपन्न, सत्रह में से 5 नाम का पैनल भेजा गया, पार्टी दो नाम पर सर्वे कराएगी

Raipur. भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए बीजेपी चुनाव समिति की बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई। भानुप्रतापपुर उप चुनाव के लिए बीजेपी ने चार सदस्यीय पर्यवेक्षक दल बनाया था जो भानुप्रतापपुर जाकर दावेदारों से मिला था। रामविचार नेताम,शिवरतन शर्मा, संतोष पांडेय और श्रीमती रंजना साहू इस पर्यवेक्षक दल के सदस्य थे। इस दल से कुल सत्रह दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। चुनाव समिति की बैठक में इन सभी सत्रह के नाम पर विचार हुआ और पाँच नाम का पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया गया है।



नाम पाँच गए पर दो के बीच ही मुक़ाबला, पार्टी सर्वे कराएगी

  बीजेपी प्रदेश कार्यालय के सूत्रों ने बताया है कि, नाम भले पाँच गए हैं लेकिन दो नामों पर सबसे करीबी मुक़ाबला है। संकेत हैं कि टिकट इन्हीं दो में से किसी एक के नाम पर जारी होगी। पार्टी अभी उपरोक्त दो नामों पर सर्वे भी कराएगी, जिसके पक्ष में बेहतर रुझान आएगा उसे टिकट पार्टी दे देगी।


chhatisgarh भानुप्रतापपुर उप चुनाव बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में पाँच नामों का पैनल टिकट के पहले बीजेपी सर्वे भी कराएगी