/sootr/media/post_banners/751a932e4d0c7e92b68b114a143f3827a84ca57497e7473dca0ecec9481109ac.jpeg)
RAIPUR. भानुप्रतापपुर उपचुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक पार्टियों में टिकट की दावेदारी शुरू हो गई है। इस बार बीजेपी-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है। इस बीच खबर मिली है कि बीजेपी की कमेटी उम्मीदवार तय करेगी, जबकि कांग्रेस 8 नंवबर को मंथन के बाद प्रत्याशी तय करेगी। वहीं, आम आदमी पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष कोमल हूपेंडी उम्मीदवार हो सकते हैं। इस चुनाव में आप की मजबूत उपस्थिति के कारण मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। बता दें कि विधानसभा उपाध्यक्ष और कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी के निधन के बाद भानुप्रतापपुर में उपचुनाव हो रहा है।
बीजेपी ने उम्मीदवार तय करने के लिए बनाई कमेटी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने 4 नेताओं को प्रत्याशी चयन के लिए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच रायशुमारी का जिम्मा सौंपा है। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविचार नेताम, विधायक शिवरतन शर्मा, सांसद संतोष पांडेय और विधायक रंजना साहू का नाम है। बताया जा रहा है कि ये नेता आज-कल में भानुप्रतापपुर जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। बता दें कि निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। यहां 10 नवंबर से 17 नवंबर तक नामांकन जमा होगा। 5 दिसंबर को मतदान और 8 दिसंबर को मतगणना होगी।
कांग्रेस चुनाव समिति की 8 नवंबर को बैठक
इधर, प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक 8 नवंबर को होगी। सीएम भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम रायपुर पहुंचे हैं। ऐसे में आठ नवंबर को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक संभावित है, जिसमें प्रत्याशी के नाम की घोषणा होगी। इससे पहले मरकाम भानुप्रतापपुर के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी मंथन करेंगे। जानकारी के अनुसार कांग्रेस मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को मैदान में उतारने की तैयारी में है। सावित्री शिक्षक हैं और उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया है।
नक्सल क्षेत्र इसलिए चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे जवान
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय बलों की तैनाती होगी। पुलिस मुख्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो अतिसंवेदनशील बूथ पर 500 और संवेदनशील बूथ पर 100 जवानों की तैनाती होगी। भानुप्रतापपुर में 256 मूल मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 17 शहरी और 239 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। 243 पोलिंग स्टेशन लोकेशन हैं, जिनमें से 15 शहरी और 228 ग्रामीण क्षेत्र में बने हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us