भाटापारा में बीजेपी नेता की घर में घुसकर हत्या, बेटा गंभीर; 20-30 संख्या में आए हमलावरों ने पत्थर, लाठी डंडों से किया सामूहिक हमला

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भाटापारा में बीजेपी नेता की घर में घुसकर हत्या, बेटा गंभीर; 20-30 संख्या में आए हमलावरों ने पत्थर, लाठी डंडों से किया सामूहिक हमला

BALAUDABAZAR. भाटापारा से बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंदरू के कल्याणी नगर में बीजेपी नेता के भाटापारा स्थित घर में 20-30 लोगों ने घुसकर जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने डंडे-चाकू से कई वार किए। उनके बेटे को भी मारा। इसके बाद भाग गए। इस घटना की सूचना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां बीजेपी नेता की मौत गई है और बेटे का इलाज चल रहा है।  वहीं, बीजेपी नेता के परिजनों का कहना है कि आरोपियों द्वारा जितेंद्र पाल से 6 माह पहले 1 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। वारदात को अंजाम देने 20-30 लोग पहुंचे थे।



16 साल का बेटा घायल



जानकारी के अनुसार जिले में कुछ बदमाश बीजेपी नेता जितेंद्र पाल (46) के घर में घुस आए और उन पर और उनके बेटे आयुष (16) पर पत्थर, लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान हमलावरों ने गाली-गलौज भी किया। इस प्राणघातक हमले में दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद दोनों को लहूलुहान हालत में खुसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान जीतेंद्र पाल ने दम तोड़ दिया, जबकि पुत्र आयुष की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है। 



ये भी पढ़ें...






आरएसएस से जुड़े थे जितेंद्र पाल



पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 302, 307, 458, 147, 148, 149, 294, 506(इ) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है।  हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि नेता पर हमला क्यों किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है। बताया गया कि जितेंद्र पाल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भी जुड़े थे। हालांकि चर्चा है कि मृतक का किसी के साथ कोई विवाद भी नहीं था, लेकिन अब पूरा मामला पुलिस जांच के बाद ही खुलेगा।


छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता की हत्या Baludbazar BJP murdered Chhattisgarh BJP leader murdered BJP leader murdered in Bhatapara BJP leader murdered in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज बालुदबाजार बीजेपी हत्या छग बीजेपी नेता हत्या भाटापारा में बीजेपी नेता जितेंद्र पाल की हत्या Chhattisgarh News
Advertisment