भिलाई में निर्माणाधीन ब्रिज से बाइक नीचे गिरी, पति-पत्नी की मौत, एक कार भी हादसे का शिकार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भिलाई में निर्माणाधीन ब्रिज से बाइक नीचे गिरी, पति-पत्नी की मौत, एक कार भी हादसे का शिकार

BHILAI.  छत्तीसगढ़ के भिलाई में कुम्हारी फ्लाईओवर बनाने का काम चल रहा है। इस बीच, यहां एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर शुक्रवार की रात निर्माणाधीन ब्रिज से बाइक और कार नीचे गिर गए। इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी बेटी की हालत गंभीर है। कार का एयर बैग खुल जाने से चालक सुरक्षित है। ये हादसा कंपनी की लापरवाही के चलते हुआ। इस ब्रिज के नीचे बेरिकेड्स नहीं लगाए। ऐसे में बाइक सवार ब्रिज की रॉन्ग साइड वाली रोड में चढ़ गए। अचानक ब्रिज खत्म हो गया और बाइक चालक सीधे नीचे जा गिरे और हादसा हो गया। इस हादस के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।



अंडर कंस्ट्रक्शन का चल रहा काम



पुलिस के मुताबिक कुम्हारी फ्लाईओवर ब्रिज अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है। बढ़ते ट्रैफिक के कारण ब्रिज के एक साइड को हल्के वाहनों के लिए खोला गया है और दूसरे साइड में काम चल रहा है। निर्माण कंपनी ने निर्माणाधीन दूसरी रोड में वाहन जाने से रोकने के लिए बेरिकेड्स नहीं लगाए हैं। रात में बाइक सवार ब्रिज की रॉन्ग साइड वाली रोड में चढ़ गए। अचानक 48 नंबर पिलर के बाद ब्रिज खत्म हो गया और बाइक चालक सीधे नीचे जा गिरे। 



यह खबर भी पढ़िए...






हादसे के बाद बाइक चालक 48 नंबर पिलर में ही अटक गया। उसकी पत्नी और बेटी नीचे जा गिरे। दुर्घटना में पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बेटी को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है राम देवांगन (45) अपनी पत्नी निर्मला देवांगन (40) और बेटी के साथ भिलाई से शादी समारोह में शामिल होकर रायपुर जा रहे थे। तभी कुम्हारी फ्लाईओवर पर ये हादसा हुआ। घटना में पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई। बेटी की हालत नाजुक है।



उसी जगह फिर हादसा, कार नीचे गिरी, चालक सुरक्षित 



बाइक सवार के ब्रिज से नीचे गिरने के कुछ देर बात ही एक कार तेजी से आई और उसी जगह नीचे सड़क पर जा गिरी। गनीमत ये रही कि कार का एयर बैग खुल गया ड्राइवर को कुछ नहीं हुआ। उसे मामूली चोटें आई हैं। अस्पताल में उसका इलाज जारी है। बता दें कि 49.26 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा 800 मीटर लंबा कुम्हारी फ्लाईओवर 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। ब्रिज के शुरूआती हिस्से को देखा जाए तो ऐसा लगता है कि काम पूरा कंप्लीट हो चुका है, लेकिन आगे एक साइड के ब्रिज बनने का काम जारी है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज husband wife death bhilai Kumhari flyover of Bhilai accident on Kumhari flyover bike and car fell from Kumhari flyover भिलाई में पति-पत्नी की मौत भिलाई का कुम्हारी फ्लाईओवर कुम्हारी फ्लाईओवर पर हादसा फ्लाईओवर से गिरी बाइक और कार
Advertisment