भूपेश कैबिनेट की बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून, नई नक्‍सली नीति को मंजूरी, कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर जीतने वाली आकर्षी बनीं DSP

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भूपेश कैबिनेट की बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून, नई नक्‍सली नीति को मंजूरी, कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर जीतने वाली आकर्षी बनीं DSP

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में  चुनावी साल में कांग्रेस सरकार लगातार बड़ी घोषणाएं कर रही हैं। इस क्रम में पत्रकार सुरक्षा कानून के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर जीतने वाली आकर्षी कश्यप को डीएसपी बनाया गया है। सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में मंत्री परिषद की बैठक हुई। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में नगरीय क्षेत्रों में आवासहीनों को पट्टा दिए जाने, नई नक्‍सल नीति, पत्रकार सुरक्षा कानून सहित विधायकों के वेतन, भत्‍ते व पेंशन विधेयक, छत्‍तीसगढ़ भू-राजस्‍व संशोधन विधेयक को मंजूरी दी गई है। 





ये खबर भी पढ़ें...











इन विधेयकों पर भी चर्चा के बाद मंजूरी 







  • छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक- 2023 के प्रारूप का अनुमोदन।



  • छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता-1959 में (संशोधन) विधेयक 2023 के प्रारूप का अनुमोदन।


  • छत्तीसगढ़ नगरीय क्षेत्रों के आवासहीन व्यक्ति को पट्टाधृति अधिकार विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन ।


  • छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन।


  • छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति का अनुमोदन।


  • छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ते एवं पेंशन (संशोधन) विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन।


  • शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए करीब 2500 करोड़ रुपए की विश्व बैंक परियोजना, चाक के क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया। ऋण को अंतिम रूप से स्वीकृति प्रदान करने के लिए वित्त विभाग को अधिकृत किया गया है।


  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बरमिंघम में सिल्वर मेडल प्राप्त आकर्षी कश्यप को उप पुलिस अधीक्षक (द्वितीय श्रेणी राजपत्रित) पद पर नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।




  • Cabinet meeting in Chhattisgarh सीजी न्यूज आकर्षी बनी डीएसपी पत्रकार सुरक्षा कानून भूपेश कैबिनेट की बैठक छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक CG News DSP became attractive Journalist Protection Act Bhupesh cabinet meeting