चुनावी साल में छत्तीसगढ़ भगवा को बड़ा झटका, नंद कुमार साय कांग्रेस में शामिल हुए, कल ही बीजेपी प्रदेश प्रमुख को दिया था इस्तीफा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
चुनावी साल में छत्तीसगढ़ भगवा को बड़ा झटका, नंद कुमार साय कांग्रेस में शामिल हुए, कल ही बीजेपी प्रदेश प्रमुख को दिया था इस्तीफा

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बीजेपी को छोड़ दिग्गज नेता नंद कुमार साय ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। सोमवार (1 मई) को कांग्रेस ने बड़ी बैठक के साथ नंद कुमार साय को सीएम भूपेश बघेल और प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने सदस्यता दिलाई है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने नंद कुमार साय जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू किए। वहीं सीएम बघेल ने नंद कुमार साय को मिठाई भी खिलाई। 



कांग्रेस में उत्सव जैसा माहौल 



नंद कुमार साय अब कांग्रेस के हो चुके हैं। वहीं कांग्रेस राजीव भवन में इस पूरे घटनाक्रम को एक उत्सव की तरह देखा जा रहा है। राजीव भवन में बैंड बाजा के साथ नेता एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। 




— TheSootr (@TheSootr) May 1, 2023



कांग्रेस ने दिया अटकलों को विराम 



इसके साथ ही नंद कुमार साय को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पहले ही ट्वीट कर माहौल तैयार कर दिया। नंद कुमार साय को लेकर चल रही अटकलों में कांग्रेस ने विराम लगाते हुए लिखा कि आज (सोमवार) 1 मई, सुबह 11:00 बजे कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय, राजीव भवन रायपुर में एक प्रख्यात व्यक्तित्व कांग्रेस में शामिल होगा। वहीं बड़ी बैठक को लेकर सभी नेता राजधानी रायपुर के राजीव भवन में सभी दिग्गज कांग्रेस नेता-मंत्री इकट्ठा हुए। 



publive-image



ये खबर भी पढ़िए....






कल किया था इस्तीफे का पोस्ट शेयर



रविवार (30 अप्रैल) को नंद कुमार साय के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके इस्तीफे का पोस्ट शेयर किया था। एक वीडियो भी पोस्ट किया गया, लेकिन कुछ ही देर में ये पोस्ट उनके अकाउंट से डिलीट हो गया। लेकिन व्हाट्सएप ग्रुप पर नंदकुमार साय का एक पत्र वायरल हुआ, जो प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को संबोधित था। द सूत्र से बातचीत के दौरान साव ने कहा कि नंदकुमार साय का पत्र हमें मिला है। हमें लगता है कि उन्हें कोई गलतफहमी हुई है। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि उनसे हमारा संपर्क हो। लेकिन उनसे किसी भी तरह से संपर्क नहीं हो पा रहा है, जिससे हम चिंतित हैं।




— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 1, 2023



बघेल ने नंद का राजनीतिक सफर बताते हुए BJP पर निशाना साधा 



वहीं नंद कुमार के कांग्रेस में शामिल होने के बाद सीएम बघेल ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है। ऐसे समय में गरीबी और आदिवासियों के लिए काम करने वाले नंद कुमार साय कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। सीएम भूपेश बघेल ने नंद कुमार साय का राजनीतिक सफर बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा है कि साय ने पूरा जीवन आदिवासियों की हक की लड़ाई में बिता दिया। बीजेपी के क्रियाकलापों से व्यस्थित होकर पार्टी का त्याग किया। कांग्रेस की सदस्यता ली है। मैं उनका स्वागत करता हूं। 



नंद कुमार ने की बघेल की तारीफ 



नंद कुमार साय ने कहा कि मैं शुरुआत से बीजेपी में रहा हूं। बीजेपी के नेताओ को फॉलो करता हूं। यहां छत्तीसगढ़ में कस्बे शहर में बदल गए। इसके साथ ही नंद कुमार साय ने भूपेश सरकार की जमकर तारीफ की है। भूपेश बघेल की सरकार ने राम के ननिहाल के भी बहुत काम किया है। बीजेपी का स्वरूप अब बचा नहीं है। दिग्गज नेताओं के साथ काम किया हूं मुझे कोई दायित्व नहीं दिया गया। दायित्व की बात नहीं है लेकिन पार्टी का उद्देश्य नहीं दिखता है। समर्थ और समर्पित दल में रहना चाहिए तो भूपेश बघेल सभी वर्गों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।



वीडियो देखें- 




छत्तीसगढ़ न्यूज Nand Kumar Sai नंद कुमार साय Nand Kumar Sai joins Congress Nand Kumar Sai leaves BJP festive atmosphere in Congress बीजेपी को बड़ा झटका नंद कुमार साय कांग्रेस में शामिल नंद कुमार साय ने छोड़ा बीजेपी कांग्रेस में उत्सव माहौल