भानुप्रतापपुर से BJP प्रत्याशी ब्रह्मानंद को झारखंड हाईकोर्ट से राहत, किशोरी से गैंगरेप मामले में झारखंड पुलिस को कार्रवाई से रोका

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भानुप्रतापपुर से BJP प्रत्याशी ब्रह्मानंद को झारखंड हाईकोर्ट से राहत, किशोरी से गैंगरेप मामले में झारखंड पुलिस को कार्रवाई से रोका

याज्ञवलक्य मिश्रा, RAIPUR. भानुप्रतापपुर से बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड पुलिस को निर्देशित किया है कि आगामी आदेश तक ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करें। 'नो कोरेसिव एक्शन' के इस आदेश को झारखंड हाईकोर्ट ने दोपहर को सुनवाई के बाद जारी किया।



झारखंड पुलिस ने ब्रह्मानंद से ली आदेश की कॉपी



भानुप्रतापपुर से बीजेपी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के पास झारखंड पुलिस अब से कुछ देर पहले पहुंची और झारखंड हाईकोर्ट से जारी आदेश के हवाले से कागजी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद लौट जाएगी। झारखंड पुलिस बीते करीब 7 दिनों से ब्रह्मानंद नेताम समेत अन्य आरोपियों की तलाश कर रही थी। हालांकि ब्रह्मानंद नेताम लगातार प्रचार कर रहे थे।



ये खबर भी पढ़िए..



क्या आज राज्यपाल करेंगी आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर ? विधानसभा से मंत्री समूह विधेयक लेकर गया था राज्यपाल के पास



ब्रह्मानंद के वकील ने बताया



ब्रह्मानंद नेताम की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में उनके वकील हर्ष ने द सूत्र से कहा कि हमने हाईकोर्ट को बताया कि इस मामले में ना तो पीड़िता ने कथन में नाम लिया और ना ही FIR में नाम लिया। ये विशुद्ध राजनीतिक मसला है। ब्रह्मानंद नेताम का नामांकन और चुनाव प्रभावित करने के लिए कांग्रेस की ओर से ये मसला बताया गया। जबकि इस मामले में पुलिस की विवेचना इस ओर थी ही नहीं, झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड पुलिस को कार्रवाई से रोक दिया है।


Bhanupratappur BJP candidate Brahmanand Netam Relief to Brahmanand from jharkhand High Court gang rape case with teenager Jharkhand police will not take action High court stopped Jharkhand police from action भानुप्रतापपुर से बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को झारखंड हाईकोर्ट से राहत किशोरी से गैंगरेप का मामला झारखंड पुलिस नहीं करेगी कार्रवाई हाईकोर्ट ने झारखंड पुलिस को कार्रवाई से रोका