याज्ञवल्क्य मिश्रा, Bijapur. धूर दक्षिण बस्तर में सियासती तूफ़ान खड़ा हो गया है। बीजापुर के कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी ने, बीजापुर से ही बीजेपी के विधायक और वन मंत्री रहे महेश गागड़ा पर आरोप लगाया है कि, उन्होंने तेंदुपत्ता ठेकेदार से रिश्तेदार के बैंक खाते में 91 लाख रुपए ब्लैकमेल कर के जमा कराए। बीजापुर विधायक विक्रम शाह ने इस आरोप के साथ ट्रांजेक्शन के रिकॉर्ड भी सार्वजनिक किए हैं। इन आरोपों के बाद भड़के महेश गागड़ा ने विधायक के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही किए जाने की बात कही है। पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने विधायक विक्रम शाह मंडावी को चुनौती दी है कि, वे आरोपों को स्थापित करें।
क्या है आरोप
बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने क्षेत्र के ही दिग्गज बीजेपी नेता और पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा पर आरोप लगाया है कि, उन्होंने तेंदुपत्ता ठेकेदार सुधीर कुमार मानिक से ब्लैकमेलिंग की और 91 लाख रुपए वसूले। इस के समर्थन में उन्होंने ट्रांजेक्शन के ब्यौरे भी सार्वजनिक किए हैं।
क्या कह रहे हैं महेश गागड़ा
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी को चुनौती दी है कि, वे ब्लैकमेलिंग आरोपों को साबित करें।यदि वे नियत समय पर ऐसा नहीं कर पाए तो मानहानि का केस दर्ज करेंगे। महेश गागड़ा का बैंक स्टेटमेंट को लेकर दावा है कि, यह ट्रांजेक्शन उनके रिश्तेदार के साथ है, और तेंदुपत्ता ठेकेदार बाँटने के लिए कैश लाने के बजाय उनके रिश्तेदार के एकाउंट में जमा करता था। जिसके बाद आहरण होता था और ठेकेदार ही उसका भुगतान करता था।
सियासती सरगर्मी बढ़ी
इस आरोप से कि पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने तेंदुपत्ता ठेकेदार को धमका कर रिश्तेदार के खाते में 91 लाख रुपए ले लिए, इससे बस्तर में सियासती सरगर्मी बढ़ गई है। महेश गागड़ा ने कोर्ट जाने की चेतावनी दी है लेकिन सवाल यह है कि, विधायक विक्रम शाह ने यह रिकॉर्ड कहाँ से हासिल किए। इसका जवाब जानने के लिए यह जानना जरुरी है कि, खुद महेश गागड़ा ने तेंदुपत्ता के भुगतान समेत मसलों को लेकर आंदोलन कर दिया था और विधायक विक्रम शाह मंडावी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। द सूत्र से विक्रम शाह मंडावी ने कहा
“मुझ पर आरोप लगाए गए थे तो मैंने भुगतान की जानकारी ली, ठेकेदार से भी पूछा वन अमले से भी पूछा बैंक से भी पूछा।ठेकेदार ने कहा मैंने भुगतान कर दिया है, और यह रिकॉर्ड भी दिए।”