नक्सली कैंप तक पहुंचा सुरक्षा बल , भारी मात्रा में डेटोनेटर और विस्फोटक बरामद, भाग खड़े हुए माओवादी

author-image
एडिट
New Update
नक्सली कैंप तक पहुंचा सुरक्षा बल , भारी मात्रा में डेटोनेटर और विस्फोटक बरामद, भाग खड़े हुए माओवादी

नितिन मिश्रा, Bijapur. बीजापुर में STF ने नक्सलियों के एक कैंप को ध्वस्त कर दिया है।  सुरक्षा बल ने कैंप से भारी मात्रा में डेटोनेटर और विस्फोटक के साथ अन्य सामग्री बरामद की है। सुरक्षा बल को रोकने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाई गई IED को डिफ्यूज कर दिया गया। नक्सली पुलिस की जानकारी लगने के बाद कैंप छोड़कर भाग गए। 



भाग खड़े हुए नक्सली



बीजापुर ज़िले में माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय नागरिक की सूचना पर STF की टीम 18 अप्रैल को नेशनल पार्क एरिया में टेकामेटा, मरवाड़ा, सागमेटा, बड़ेकाकलेर, छोटे काकलेर, पील्लूर की ओर निकली। जहां 25-30 नक्सलियों के होने की जानकारी मिली। जहां पहुंचने से पहले ही नक्सली भाग गए और कैंप को ध्वस्त कर दिया गया। सुरक्षा बल द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में नक्सलियों के कैंपों की पतासाजी कर त्वरित कार्रवाई करते हैं। साथ ही नक्सलियों में इस अभियान से डर का माहौल बन चुका है और नक्सली लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं।




भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद



कैंप को ध्वस्त करने के बाद STF को विस्फोटक, गन पावडर, डेटोनेटर, फ्यूज, तीर बम, टूल्स, भारी मात्रा में माओवादी वर्दी,  पीट्ठू, माओवादी साहित्य, चार्जर, मेडिकल किट दवाईया-इंजेक्शन, निडील- सिरिंज, एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री को बरामद किया है।




IED को किया विफल



STF की टीम को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने IED लगाया था जिसे टीम ने विफल करने के बाद  कैंप की तरफ कूच किया। आए दिन नक्सलियों द्वारा कोई ना कोई कारनामा करके सुर्खियों  में अपनी उपस्थिति बनाकर अपना डर बरकरार रखना चाहते हैं। ऐसे में चाहे वो गाड़ियों को जलाना हो या ग्रामीणों को डराना धमकाना हो। किसी भी हद तक जा सकते हैं। माओवादियों के द्वारा IED प्लांट कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जाता है। इस ब्लास्ट से जवानों को भारी नुकसान होता है और गंभीर चोटों के साथ मौत भी हो जाती है


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Bijapur News बीजापुर न्यूज STF demolished Naxal Camp Special Task Force Chhattisgarh STF ने नक्सल शिविर को ध्वस्त किया स्पेशल टास्क फोर्स छत्तीसगढ़