JANJGIR CHAMPA: नदी पार करते समय बाइक समेत बहा परिवार, घंटो बाद भी नहीं मिला साढ़े चार साल के बच्चे का सुराग

author-image
एडिट
New Update
JANJGIR CHAMPA: नदी पार करते समय बाइक समेत बहा परिवार, घंटो बाद भी नहीं मिला साढ़े चार साल के बच्चे का सुराग

JANJGIR CHAMPA: जिले की एक उफनती नदी में साढ़े चार का बच्चा बह गया। मासूम अपने पिता के साथ बाइक पर सवार था। जिससे दोनों नदी पर बने एनीकट (annicut) को पार कर रहे थे। उसी दौरान बाइक फिसल गई। और ये हादसा हो गया। घटना के घंटों बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका है। मामला मुलमुला थाना (mulmula thana) क्षेत्र का है।



दोपहर में हुआ हादसा



डोंगाकोहरौद गांव का निवासी प्रकाश पटेल अपनी पत्नी और साढ़े चार साल के बेटे शुभम के साथ नदी पार कर रहा था। दोपहर करीब 2 बजे के पास वह परिवार समेत लीलागर नदी पर बने एनीकट को पार कर रहा था। बारिश के चलते वहां पानी लबालब भरा हुआ था। करीब 2 फीट पानी ऊपर से बह रहा था। इसकी परवाह न करते हुए उसने बाइक से एनीकट पार करने के फैसला लिया। पहले उसने अपनी बाइक की टंकी पर बेटे को बिठाया। पत्नी बाइक से उतर कर पीछे पीछे चल रही थी।



तेज बहाव में हादसा



आस-पास के लोगों के मुताबिक उनसे कुछ दूरी तय भी कर ली थी। तभी आगे जाकर पानी के बहाव तेज हो गया था। बहाव के पास जाते ही प्रकाश की बाइक फिसल गई। जिससे प्रकाश और बेटा शुभम पानी में गिर गए थे। पानी में गिरने के बाद दोनों बहने लगे, लेकिन किसी प्रकार से प्रकाश को बचा लिया गया था। मगर शुभम गहरे पानी में बह गया था।

इसके बाद से आस-पास के लोगों ने भी शुभम को ढूंढने की काफी कोशिश की। जब कुछ पता नहीं चला तो प्रशासन को जानकारी दी। इसके बाद से गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश में जुट गई है। 


गोताखोर कर रहे हैं तलाश खोज में जुटी एसडीआरएफ की टीम sdrf team rescue operation. 4 years kid lost river overflow in janjgir champa नदी में बही बाइक janjgir champa news in hindi Janjgir-Champa News chhattisgarh news in hindi rescue operation Chhattisgarh News