भिलाई में फ्लायओवर पर एक ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंदा, दोनों की मौके पर ही मौत; केशकाल में बस-ट्रक की टक्कर में 25 घायल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भिलाई में फ्लायओवर पर एक ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंदा, दोनों की मौके पर ही मौत; केशकाल में बस-ट्रक की टक्कर में 25 घायल

BHILAI. दुर्ग के भिलाई में भीषण सड़क हादसे में एक छात्रा और उसके पिता की मौत हो गई है। पिता अपनी बेटी को दुर्ग से वापस लेकर आ रहे थे, वो परीक्षा देने गई थी। फ्लायओवर पर लोहे से भरे ट्रक ने पिता-पुत्री को अपनी चपेट में ले लिया। वे करीब 30 मीटर तक घिसटते रहे। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। मृतक पी. वेंकट और उनकी बेटी पी. अंजली सेक्टर-4 के रहने वाले थे।



बेटी ने पिता को फोन करके बुलाया था



बताया जा रहा है कि अंजली का दुर्ग में एग्जाम था। परीक्षा के बाद वापस आने के लिए उसे ऑटो नहीं मिला। इसके बाद उसने फोन करके अपने पिता को बुलाया था। घर लौटते वक्त एक 16 पहिया ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी और अपनी चपेट में ले लिया।



एसपी बोले- हादसे की जांच होगी



इस मामले में एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के कहा कि इस हादसे की जांच की जाएगी और उसके आधार पर कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसों से हमें सबक लेना चाहिए। हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए जिससे हादसों में जान बच सके।



ये खबर भी पढ़िए..



छत्तीसगढ़ में आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने के सवाल पर सीएम बोले- हां, हम जरूर जाएंगे, क्योंकि रुकी हैं भर्तियां



केशकाल में बस और ट्रक की टक्कर में 25 लोग घायल



छत्तीसगढ़ के केशकाल में NH-30 पर फरसगांव के पास ट्रक और बस की टक्कर हो गई। इस टक्कर में 25 लोग घायल हो गए। इसमें से 8 लोगों को गंभीर चोट आई है। घायलों को कोंडागांव जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में 4 महिला और 21 पुरुष शामिल हैं।


CG News Road accident in Bhilai truck hit bike death of father and daughter bus and truck collision in Keshkal भिलाई में सड़क हादसा ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर पिता-पुत्री की मौत केशकाल में बस और ट्रक की टक्कर