बिलासपुर में टॉवर लगाने के नाम पर ठगने पहुंचे और नागमणि के नाम पर रिटायर्ड टीचर से 15 लाख ठग लिए

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलासपुर में टॉवर लगाने के नाम पर ठगने पहुंचे और नागमणि के नाम पर रिटायर्ड टीचर से 15 लाख ठग लिए

BILASPUR. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक ऐसा ठग गिरोह पकड़ाया है जिसने एक रिटायर्ड टीचर को पहले तो टॉवर लगाने के नाम पर ठगने की योजना बनाई। बातचीत के बीच एक और ठग सुनियोजित तरीके से आया जिसने नागमणि दिखाकर सभी को झांसे में लिया। फिर रिटायर्ड टीचर को 15 लाख रुपए की चपत लगा दी। आखिरकार पुलिस ने इस ठग गिरोह को पकड़ लिया है। अब इसके सदस्यों से पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने और कितने लोगों से ठगी की है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।



पहले टॉवर लगाने के नाम पर ही संपर्क किया था



आपको बता दें कि ये ठग आपस में रिश्तेदार हैं, जिन्होंने ठगी के लिए अपना गिरोह बना लिया था। ये ही पहले मिलकर टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करते थे। इस बार भी जिस रिटायर्ड टीचर हरिप्रसाद कश्यप से उन्होंने ठगी की है, उन्हें भी पहले टॉवर लगाने के नाम पर ही संपर्क किया था। उनके पास राजू साहू और संजय कुमार रवि, भोले उर्फ राजकुमार सूर्यवंशी एजेंट बनकर पहुंचे थे।



यह खबर भी पढ़ें






नागमणि दिखाकर 30 लाख रुपए में इस तरह सौदा किया था 



रिटायर्ड टीचर को चार टॉवर लगाने के लिए दो डिसमिल जमीन का एग्रीमेंट कराने के लिए राजी कर लिया था। ठगों ने उनके साथ टॉवर के लिए प्रतिमाह 11 हजार रुपए देने का एग्रीमेंट कराया। इसी बीच योजना के तहत एक व्यक्ति आया और बताया कि उसकी मां करील तोड़ने जंगल गई थी जहां उसे नागमणि मिली है। मार्केट में उसकी कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा है। वह उसे तीन लाख रुपए में बेचने को तैयार है। फिर रिटायर्ड टीचर को नागमणि दिखाकर उससे 30 लाख रुपए में इस तरह सौदा किया, जिसमें 15 लाख उन्हें देना था और 15 लाख टॉवर लगाने वाले व्यक्ति को देना था।



नागमणि की जगह एक छोटा सीलबंद डिब्बा देकर फरार हो गए



बाद में रिटायर्ड टीचर ने ठगों को 15 लाख रुपए दे दिए। फिर नागमणि की जगह एक छोटा सा डिब्बा सीलबंद देकर फरार हो गए। बाद में उन्हें खुद के साथ ठगी होने का एहसास हुआ और वे गौरेला थाने पहुंचे। वहां बीते एक फरवरी को उनकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया। इसके बाद एक-एक कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।



ये हैं आरोपी



पकड़े गए आरोपियों में संजय कुमार रवि पिता काशीराम रवि उम्र 30 वर्ष सरभोक्का थाना पटना जिला कोरिया, अकलेश कुमार पिता धन्नू जार 38 वर्ष कोटेदार थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया, विजय सूर्य पिता गणपत सूर्यवंशी उम्र 27 वर्ष पटना डोर अस्पताल के पास कूड़ेली रोड थाना पटना, विनोद कुमार सूर्यवंशी पिता हंसराज उम्र 30 साल ग्राम बोडार थाना पटना जिला कोरिया, भोले कुमार भास्कर (सूर्यवंशी) पिता शिव बालक भास्कर 20 साल कसरा कटहर पारा थाना पटना जिला कोरिया शामिल हैं।


CG News सीजी न्यूज Fraud in Bilaspur बिलासपुर में ठगी installation of tower and cheating with Nagmani retired teacher 15 lakh cheated टॉवर लगाने और नागमणि से ठगे रिटायर्ड टीचर 15 लाख ठगे