BALRAMPUR. छत्तीसगढ़ में नाबालिग लड़कियां लगातार निशाने पर बनी हुई है। हर दिन नाबालिगों के साथ बलात्कार और ज्यादती की खबरें आ रही है। इसी कड़ी में आज बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र में घर में घुसकर एक नाबालिग लड़की के साथ मारपीट और अपहरण कर जंगल में ले जाकर बलात्कार करने की कोशिश के मामले में पुलिस की टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास से चार मोटरसाइकिल एवं ₹5000 नगद जब्त किया है।
पैसे के लेनदेन का विवाद था
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी राजेश सिंह का पैसे के लेनदेन का विवाद था और वह पीड़िता के घर जाकर उसकी मां से उसके ससुर इस्लाम के बारे में पूछने लगा और जब वह घर में नहीं मिला तब आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ नाबालिग के साथ छेड़खानी करते हुए उसे उठाकर ले गया और मारपीट करते हुए कपड़े उतारकर बलात्कार की कोशिश कर रहा था।
यह खबर भी पढ़ें
6 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू की
पीड़िता जब चिल्लाई तो अन्य लोग वहां पहुंच गए तो आरोपी मौके से फरार हो गए थे। एसडीओपी एनके सूर्यवंशी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले में पुलिस की टीम ने इस वारदात में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है। इस घटना से ही अनुमान लगाया जा सकता है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं।
बढ़ते अपराधों पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने ली मीटिंग
बता दें कि अपराधियों की करतूतों का खामियाजा अब पुलिस वालों को भुगतना पड़ रहा है। बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कार्य में लापरवाही और गोलमोल जवाब देने के मामले में चांदो थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विजय केव्रत को निलंबित कर दिया है। एसपी ने कल देर रात तक लगभग 10 घंटे मैराथन क्राइम मीटिंग ली है और उसी दौरान या कार्रवाई किया है। इस दौरान एसपी ने कई और थाने व चौकी प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के इस क्राइम मीटिंग में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के अलावा पुलिस विभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारी मौजूद थे। सभी को बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए।