बिलासपुर में इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलासपुर में इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

BILASPUR. शहर के पुराना बस स्टैंड के पास मौजूद कांप्लेक्स की तीसरी मंजिल पर बनी 1 इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में 31 अक्टूबर रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई है। घटना की जानकारी के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची। वहीं एहतियात के तौर पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया। पुलिस के अफसर भी मौके पर मौजूद रहे और जरूरी निर्देश देते हुए व्यवस्था को संभालने में जुटे रहे। हालाकि कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। और आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। अभी नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है। 



राजीव प्लाजा में बनी हैं कई दुकानें



पुराने बस स्टैंड के पास राजीव प्लाजा है। उसके सामने ही रामा ट्रेड सेंटर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बना हुआ है। इस चार मंजिले कॉम्प्लेक्स में अलग-अलग प्रकार की कई दुकानें, कई कंपनयों के ऑफिस भी चल रहे हैं। इसकी तीसरी मंजिल पर ही इंश्योरेंस कंपनी का दफ्तर है, जहां रविवार को दोपहर में भीषण आग लग गई। इसके बाद बिल्डिंग में अफरा- तफरी मच गई। हालाकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।



आग लगने के बाद मचा हड़कंप



आस-पास की दुकानों में पहुंचे लोगों और दुकानदारों ने धुआं उठते देखा तो वहां हड़कंप मच गया। इसके साथ ही भगदड़ जैसी हालात बन गए। ऑफिस में मौजूद लोग जैसे-तैसे कर कॉम्प्लेक्स से बाहर आए। फिर कुछ ही देर में वहां से आग की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। खिड़कियों से उसकी लपटें बाहर आ रही हैं। वहीं इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। कुछ ही देर में इसकी टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुटी। 



कोतवाली पुलिस टीम भी मौके पर रही मौजूद



इधर, कोतवाली पुलिस की टीम भी वहां पर पहुंची। और व्यवस्था को संभाला। वहीं अब तक ये अंदाजा भी नहीं लगाया जा सका है कि अंदर किस प्रकार का और कितना सामान रखा था। हालाकि फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Fire in Bilaspur insurance company insurance company goods burnt The fire brigade got the fire under contro बिलासपुर की इंश्योरेंस कंपनी में आग इंश्योरेंस कंपनी का लाखों का माल जला दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू