बिलासपुर में मंत्री टीएस सिंहदेव ने BJP पर साधा निशाना, वंदे भारत ट्रेन को बताया वंदे बीजेपी; कहा- शिष्टाचार भूली केंद्र सरकार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलासपुर में मंत्री टीएस सिंहदेव ने BJP पर साधा निशाना, वंदे भारत ट्रेन को बताया वंदे बीजेपी; कहा- शिष्टाचार भूली केंद्र सरकार

BILASPUR. बिलासपुर जोन के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे बिलासपुर नहीं, बल्कि नागपुर से शुभारंभ करते हैं। मतलब, केंद्र सरकार शिष्टाचार और प्रोटोकाल तक भूल गई। ये  वंदे भारत नहीं बल्कि वंदे बीजेपी ट्रेन है। ये कहना है छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का। वे बिलासपुर में बन रहे 11 मंजिले सिम्स म​ल्टीस्पेशलिटी अस्पताल को देखने के लिए यहां पहुंचे थे इस दौरान पत्रकारों से उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की।



स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से पत्रकारों ने निर्माणाधीन अस्पताल भवन और प्रदेश में चलाई जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल तो पूछे ही, साथ ही राज्य और देश की मौजूदा राजनीति पर भी प्रश्न किए। इसी संदर्भ में वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि वंदे भारत नहीं, बल्कि ऐसा लगता है कि सिर्फ वंदे बीजेपी का कार्यक्रम था। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने प्रोटोकॉल का पालन तक नहीं किया। न ही उन्होंने शिष्टाचार दिखाया। केंद्र सरकार को इस बात का भी ख्याल नहीं रहा कि मंडल कहां है और जोन कहां है। इस कार्यक्रम में रायपुर और बिलासपुर को आखिर क्यों वंचित किया गया। ट्रेन जहां से चालू हुई वहां कार्यक्रम तो करते ही, लेकिन जोन होने के कारण जहां ट्रेन का अंतिम स्थान है वहां भी एक कार्यक्रम तो होना ही चाहिए था। क्या छत्तीसगढ़ भारत में नहीं है। यदि है तो उसकी उपेक्षा किस लिए की गई। वास्तव में पीएम मोदी का सब कुछ वंदे बीजेपी का कार्यक्रम था। छत्तीसगढ़ को तोहफा दिया जा रहा हो और छत्तीसगढ़ियों का अपमान कर रहे हों ये कहां तक उचित है।



ये खबर भी पढ़िए...



छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे, रायपुर में पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा-प्रदेश की पहचान बन गई ईडी और सीडी



प्रदेश को 1300 करोड़ का नुकसान, रखेंगे मुद्दा



सिंहदेव के पास जीएसटी मामलों का भी प्रभार है। इससे जुड़े सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि 30 जून 2022 से सेस रिजीम बंद होने से छत्तीसगढ़ राज्य को बड़ा नुकसान हुआ है। नेता प्रतिपक्ष रहने के दौरान तत्कालीन जीएसटी मंत्री से मैंने कहा भी था कि जीएसटी लागू होने से राजस्व को भारी नुकसान होगा। उन्होंने इस बात को नकार दिया था। अब 14 परसेंट प्रोटेक्ट मनी का राजस्व बंद हो गया है। केंद्र सरकार पर प्रदेश का 13 सौ करोड़ रुपये बकाया है। अब एक दिन बाद जीएसटी की मीटिंग होने जा रही है। इसमें इस मामले को रखा जाएगा।



मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया 



मंत्री सिंहदेव का यह पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम नहीं था। वे बिलासपुर प्रवास के दौरान औचक ही निरीक्षण करने के लिए मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल पहुंच गए। फिर जैसे ही स्वास्थ्य विभाग के अफसरों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जानकारी हुई, वे दौड़ते-भागते यहां पहुंचे। सिंहदेव ने पहले से लेकर पूरे 11 मंजिल तक का जायजा लिया। ऐसे में उनके साथ चल रहे अफसर भी हांफते नजर आए। मंत्री सिंहदेव ने कहा कि बिल्डिंग को इस महीने तक बनकर तैयार हो जाना था। लेकिन अब तीन महीने का और समय लगने की जानकारी दी गई है। उम्मीद है कि 31 मार्च तक काम पूरा होने के साथ ही यहां शिफ्टिंग का काम पूरा कर अस्पताल का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन पर राजनीति Chhattisgarh Vande Bharat train Politics Vande Bharat train Chhattisgarh TS Singhdev said that the central government has forgotten courtesy छत्तीसगढ़ वंदे भारत ट्रेन टीएस सिंहदेव बोले शिष्टाचार भूली केंद्र सरकार