बिलासपुर में रोज बहनोई से पैसा मांगता था साला, गुस्साए जीजा ने हत्या कर जलाई लाश , खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

author-image
एडिट
New Update
बिलासपुर में रोज बहनोई से पैसा मांगता था साला, गुस्साए जीजा ने हत्या कर जलाई लाश , खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार




Bilaspur. जिले के तखतपुर में सोमवार को खेत में युवक की अधजली लाश मिलने का मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी रिश्ते में मृतक का जीजा लगता है। वहीं जीजा अनूप वर्मा ने ही अपने साले सूरज लोधी की हत्या की है। पूरी घटना पैसे के लेनदेन से उपजे विवाद के कारण होना बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के निगारबन्द का है।



रोज रोज साले के पैसे मांगने से तंग था जीजा 



बिलासपुर पुलिस ने तखतपुर में मिली लाश के मामले में आरोपी जीजा को पकड़ने में सफलता हासिल की है मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार मृतक सूरज लोधी नशे का आदी था और बार-बार पैसे के लिए अपने जीजा पर आश्रित रहता था। मृतक ने हत्या के दिन भी जीजा से 50 हजार रूपए की मांग की थी। जिसके बाद जीजा और मुख्य आरोपी अनूप वर्मा के मना करने पर उसके साले सूरज ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की धमकी जीजा को दी और इसके आरोप में जीजा को फंसाने की बात कही। इस दौरान नशे की हालत में होने के साथ-साथ मृतक सूरज ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था। फंसने के डर से आरोपी अनूप ने मृतक के सिर पर बीयर की बोतल मारकर उसे घायल कर दिया और फिर उसका मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी थी।



फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार



अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा का कहना है कि घटना के दिन के बाद दूसरे दिन सुबह आरोपी अनूप मृतक की लाश को उठाकर खेत ले गया। वहीं आरोपी ने उसकी लाश को जला दिया। पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।


रायपुर न्यूज बिलासपुर न्यूज Murder Case Bilaspur News Raipur News हत्या का मामला पत्नी ने अपनी पत्नी के भाई की हत्या की छत्तीसगढ़ न्यूज Brother in law Kill his wife Brother Chhattisgarh News