बिलासपुर में पति ने पत्नी को ''कसाई'' की तरह काटा! 4 से ज्यादा टुकड़ों में मिली बॉडी, 2 महीने पहले हत्या कर टंकी में छुपाया शव

author-image
एडिट
New Update
बिलासपुर में पति ने पत्नी को ''कसाई'' की तरह काटा! 4 से ज्यादा टुकड़ों में मिली बॉडी, 2 महीने पहले हत्या कर टंकी में छुपाया शव






Bilaspur. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने पत्नी की हत्या कर दी है। हत्या करने तरीका मानवता को शर्मशार करने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार पति ने पत्नी की हत्या कर उसकी बॉडी को 4 से ज्यादा हिस्सों में काटा है। जिसके बाद बेरहम पति ने शव के हिस्सों को सिंटेक्स की पानी टंकी में छुपा दिया। पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर का बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल भी शुरु कर दी है।



पानी टंकी में छुपाई लाश 



बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी की हत्या करने बाद पहले उसकी बॉडी को 4 से ज्यादा हिस्सों में काटा और उसे पानी टंकी में छिपा दिया। वहीं बॉडी के टुकड़ों को टेप से लपेटकर पानी टंकी में रखा गया था। आरोपी का नाम पवन सिंह ठाकुर बताया जा रहा है वहीं मृतका का नाम सती साहू। मिली जानकारी के अनुसार घर से बदबू आने के कारण आस पास रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। वहीं आशंका जताई जा रही है कि 2 महीने पहले हत्या को हंजाम दिया गया है जिससे लाश क्षत-विक्षत हालत में मिली है।

 


उसके शरीर के टुकड़े कर दिए बिलासपुर पति ने अपनी पत्नी को मार डाला पति ने अपनी पत्नी को मार डाला बिलासपुर न्यूज bilaspur Husband killed his wife Husband killed his wife Bilaspur News छत्तीसगढ़ न्यूज cut her body pieces Chhattisgarh News