बिलासपुर में अंडा उधार नहीं देने पर युवक का अपहरण, पुलिस ने योगश वर्मा को छुड़ाया; 3 आरोपी गिरफ्तार

author-image
एडिट
New Update
बिलासपुर में अंडा उधार नहीं देने पर युवक का अपहरण, पुलिस ने योगश वर्मा को छुड़ाया; 3 आरोपी गिरफ्तार


Bilaspur. जिले में उधारी न देने पर अपहरण करने वाला मामला सामने आया है। पूरा मामला बिल्हा थाना क्षेत्र के बरतोरी का बताया जा रहा है। जहां उधारी में अंडा नही देने पर युवक का अपहरण हो गया। पुलिस सूचना मिलने के बाद तुरंत एक्टिव हो गई और समय रहते आरोपियों के कब्जे से योगेश वर्मा को सकुशल छुड़ा लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में एक आरोपी को सुबह ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिसके बाद शाम होने से पहले ही सभी आरोपियों को गिफ्तार कर लिया गया है।



बोलरो गाड़ी में बैठा ले गए आरोपी



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा पुलिस को  20 अप्रैल के शाम करीबन 5.30 बजे मोबाईल से सूचना मिली कि बरतोरी गांव के योगेश वर्मा को कुछ अज्ञात व्यक्ति जबरदस्ती बोलेरो वाहन में अपहरण कर ले गए हैं। जिसके बाद पुलिस और अधिकारी राहुल देव शर्मा ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत एक्शन लिया। सूचना पर तत्काल थाना बिल्हा पुलिस टीम रवाना किया गया। सूचना के आधार पर बरतोरी अमलडीहा के लोगों से बोलेरो के संबंध में पुछताछ की गई। जिसके बाद पता चला कि बोलेरो कोहरौदा की तरफ गई है। कोहरौदा गांव में नदी किनारे मुक्तीधाम के पास जाकर रेड कार्रवाई की गई। 



3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



पुलिस ने अपहृत योगेश वर्मा को सकुशल आरोपी दीपक चतुर्वेदी के कब्जे से छुड़ाया है। आरोपी दीपक चतुर्वेदी के अन्य साथी पुलिस को देखकर भाग गए। प्रार्थी योगेश वर्मा आरोपी दीपक चतुर्वेदी और घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को साथ थाना लेकर आये। प्रार्थी योगेश वर्मा व आरोपी से पुछताछ पर पता चला कि प्रार्थी ग्राम बरतोरी में बिरयानी सेंटर में काम करता है आरोपी अपने साथियों के साथ दिनांक 20 अप्रैल को उधारी में अंडा लेने गया था, जिसे प्रार्थी ने मना किया था उसी बात पर दीपक चतुर्वेदी और उसके साथियों ने बोलेरो वाहन CG 10 BL 0634 में जबरदस्ती रोड से उठाकर कोहरौदा गांव में नदी किनारे मुक्तीधाम के पास लेजाकर मारपीट की गई है। फिलहाल पुलिस 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण के अन्य फरार अरोपी राहूल कुमार भास्कर, परमेश्वर भारद्वाज को सकुनत गांव से गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Bilaspur News बिलासपुर न्यूज Bilaspur Kidnapping of young man for not lending egg Bilha Police Station Bilaspur Kidnapping of young man बिलासपुर में अंडा न देने पर युवक का अपहरण बिल्हा थाना बिलासपुर युवक का अपहरण