/sootr/media/post_banners/6dc120480f8640cd6b9d0de4e2ab381d914c45c7fafb579521491eddcb918434.jpeg)
BILASPUR. शहर के चकरभाठा स्थित बिलासा एयरपोर्ट में 24 दिसंबर शनिवार की शाम को लोग बड़ी संख्या में पहुंचेंगे और फिर वहां पर लालटेन जलाकर बैठेंगे। वजह ये कि यहां से रात में विमान उतरने की सुविधा नहीं है, जिसके लिए समिति के ये पदाधिकारी विरोध स्वरूप प्रदर्शन करेंगे।
नाइट लैंडिंग के लिए जगह की कमी
बिलासपुर से हवाई सुविधा शुरू कराने से लेकर सुविधाओं में विस्तार के लिए हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति लगातार धरना-प्रदर्शन करती रही है। अब उनका कहना है कि नाइट लैडिंग सुविधा शुरू करने में लगातार देरी की जा रही है। इसके लिए मुख्य वजह जमीन की कमी है। जबकि एयरपोर्ट के ही एक हिस्से को वायुसेना को सैन्य प्रशिक्षण के लिए दिया गया था। योजना ठप होने के बाद केंद्र सरकार को सेना से जमीन को वापस लेना है। इसमें लगातार देरी की जा रही है। इसी के चलते यहां नाइट लैंडिंग के लिए सभी प्रकार के संसाधनों के लिए जमीन की कमी बनी हुई है। इसे लेकर भी समिति के पदाधिकारी प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध स्वरूप वे शनिवार की शाम पांच बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर यहां शाम 6 बजे तक लालटेन जलाकर प्रदर्शन करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...
इनके लिए भी की जा रही है मांग
समिति के पदाधिकारी शहर के राघवेंद्र राव सभाभव में धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उनकी ओर से कई महानगरों के लिए भी उड़ान शुरू करने की मांग की जा रही है। लेकिन, उड्डयन मंत्रालय इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसके पीछे भी मुख्य वजह नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं होना है। दरअसल, दूसरे महानगरों से जो उड़ाने बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए आती है उन्हें दूसरे एयरपोर्टों पर उतारा जाता है। इसके कारण यात्रियों को काफी असुविधा होती है। इसलिए समिति राज्य शासन और केन्द्र सरकार से इन सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की जा रही है।
राशि हो चुकी है जारी
खास ये कि नाइट लैंडिंग की सुविधा के लिए राशि जारी हो चुकी है। लेकिन, रनवे के विस्तार और दूसरे संसाधन के लिए जमीन की कमी दूर नहीं हो सकी है। इसी के चलते पूरा मामला लटका हुआ है। पदाधिकारियों का कहना है कि ये मांग पूरी नहीं होने पर आगे और बड़े रूप में वे अपने आंदोलन को विस्तार देंगे।