बिलासपुर में गौमांस बेच रहे दो युवकों को गांववालों ने पीटा और जुलूस निकाला, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलासपुर में गौमांस बेच रहे दो युवकों को गांववालों ने पीटा और जुलूस निकाला, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया

BILASPUR. यहां के एक गांव में दो युवक आए दिन गौमांस बेचते थे। इसे लेकर ग्रामीणों को पता चला तो पहले तो समझाइश दी, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। आखिरकार 1 नवंबर की सुबह उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया। गांववालों ने उनकी पिटाई करते हुए जुलूस निकाला गया। पुलिस को सूचना मिली तो दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। 



दोनों युवकों को गौमांस काटते हुए पकड़ा



मामला चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम मुढ़ीपार का है। यहां रहने वाला रामनिवास रोहिदास और एक अन्य युवक गांव समेत आसपास गौ मांस बेचते थे। इस बीच ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई थी। पहले तो उन्होंने दोनों को समझाया और लोगों की भावनाओं का हवाला देकर ऐसा काम नहीं करने की बात कही। लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं हुए। बार- बार चेतावनी देने के बाद भी जब युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो ग्रामीणों ने भी दोनों को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। 



इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को गौमांस काटते हुए पकड़ लिया। फिर क्या था, गांववालों ने पहले तो पकड़कर उनकी पिटाई की। फिर गांव में उनका जुलूस निकाला। इसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। चकरभाठा थाने से टीम गांव पहुंची और फिर ग्रामीणों से छुड़ाकर दोनों को हिरासत में ले लिया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।



सबूत के तौर पर खींची फोटो और पुलिस को दिखाई



गांववालों ने पहले से ही दोनों युवकों को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बना ली थी। इसलिए जैसे ही उन्हें जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंच गए। युवक थैले में गौमांस रखे हुए थे। लोगों ने बाकायदा इसकी फोटो खींचा और पुलिस को भी बतौर सबूत इसे दिखाया। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें पुलिस ने जनभावनाओं को देखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 


भारत बीफ विवाद छत्तीसगढ़ बीफ बेचने वाले पिटाई छत्तीसगढ़ गौमांस बेचने वाले India Beef Controversy छत्तीसगढ़ न्यूज Beef Sellers Beating Chhattisgarh Chhattisgarh Beef Sellers Chhattisgarh News
Advertisment