बिलासपुर में सुसाइड नोट में लिखा- किसी को तंग न करें और मेरा मोबाइल बेटे को दे दें फिर महिला ने लगा ली फांसी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलासपुर में सुसाइड नोट में लिखा- किसी को तंग न करें और मेरा मोबाइल बेटे को दे दें फिर महिला ने लगा ली फांसी

BILASPUR. शहर के सिविल लाइन क्षेत्र के मंगला में एक महिला ने शुक्रवार की दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि उसके जाने के बाद किसी को परेशान न किया जाए। साथ ही पुलिस उसके मोबाइल को उसके बेटे को सौंप दें।



सुसाइड नोट को देखकर हर कोई हैरान हैं



इस अजीबोगरीब सुसाइड नोट को देखकर पुलिस के साथ ही हर कोई हैरान हैं। ऐसे में पुलिस ने अब मायके वालों का बयान दर्ज कर असलियत जानने की योजना बनाई है। साथ ही शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की तैयारी की जा रही थी। आपको बता दें कि सिविल लाइन क्षेत्र के मंगला स्थित साईं विहार के एक मकान में रहने वाली महिला की शादी 13 साल पहले हुई थी। उसका एक बेटा 12 साल का है। परिवार के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर उसने फांसी लगाई होगी। हालांकि इसकी जानकारी घर के लोगों को शाम को मिली। इससे हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना आसपास के लोगों को देने के साथ ही पुलिस को दी गई। 



यब खबर भी पढ़ें






पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा फांसी है या हत्या



मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली। इस दौरान उनके हाथ एक सुसाइड नोट मिला। उसमें लिखा हुआ था कि मेरे जाने के बाद किसी को तंग न किया जाए और मेरा मोबाइल मेरे बेटे को दे दिया जाए। अब पुलिस को इसे लेकर कुछ समझ में नहीं आ रहा है। वजह ही स्पष्ट नहीं हो रहा है। ऐसे में फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की तैयारी की जा रही थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकता है कि असलियत में ये फांसी है या कहीं हत्या का मामला तो नहीं है। 



पुलिस मामले की जांच कर रही है



मोबाइल को बेटे को देने की बात सुसाइड नोट में लिखने की वजह भी पल्ले नहीं पड़ रही है। कोई पारिवारिक विवाद का मामला तो नहीं है, इस बारे में भी जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने महिला के मायके वालों से भी संपर्क किया है ताकि वहां से कोई अहम जानकारी मिल सके कि यहां पारिवारिक स्थिति किस तरह की थी। कहीं वह पति या ससुराल वालों से किसी तरह से प्रताड़ित तो नहीं थी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


CG News सीजी न्यूज Woman suicide in Bilaspur written in note - do not disturb anyone give my mobile to son बिलासपुर में महिला सुसाइड नोट में लिखा-किसी को तंग न करें मेरा मोबाइल बेटे को दे दें