छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा, संतोष पाण्डेय और रंजना साहू को बनाया पर्यवेक्षक

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा, संतोष पाण्डेय और रंजना साहू को बनाया पर्यवेक्षक

RAIPUR. भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी सक्रिय हो गई है। बीजेपी ने रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा, संतोष पाण्डेय और रंजना साहू को पर्यवेक्षक बनाया है जो कि प्रत्याशी के नाम फाइनल करेगी। बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने इसकी घोषणा कर दी है।



publive-image



जल्द होगा प्रत्याशी के नाम का ऐलान



इसके साथ ही ये कहा जा रहा है कि प्रत्याशी चयन को लेकर जल्द ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक होने वाली है जिसमें इन सभी नामों पर विचार किया जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार ब्रह्मा नेताम का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है। एक ओर भारतीय जनता पार्टी पूर्व विधायक ब्रह्मा नेताम पर दांव लगाने की तैयारी में है। इसके अलावा पार्टी में जिला पंचायत सदस्य हेमंत ठाकुर पिछले विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी देवलाल दुग्गा और भानुप्रतापपुर जिला के उपाध्यक्ष गौतम उईके के नाम पर भी विचार किया जा रहा है।



वार-पलटवार का दौर शुरू



इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद संतोष पांडे और प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने पिछले दिनों भानुप्रतापपुर का दौरा कर वहां के विधानसभा प्रभारी, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर प्रत्याशी के नामों को लेकर सुझाव मांगा था। इधर भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बयानबाजी और वार पलटवार का भी दौर शुरू हो चुका है।



कांग्रेस और बीजेपी दोनों कर रहीं जीत का दावा



वहीं कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर के पूर्व विधायक स्व. मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को प्रत्याशी बनाने का संकेत दिया है। इधर भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बयानबाजी और वार-पलटवार का दौर भी शुरू हो चुका है। दोनों ही पार्टी के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि इस बार यहां से कांग्रेस की जमानत जब्त होगी तो वहीं कांग्रेसी नेताओं का दावा है कि वे ये उपचुनाव रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे।


Bhanupratappur assembly by-election रामविचार नेताम संतोष पाण्डेय Santosh Pandey Ramvichar Netam शिवरतन शर्मा Ranjana Sahu Shivratan Sharma BJP appointed observers भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव