BJP प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने चुनाव तक मोहलत मांगी, झारखंड पुलिस का दो टूक जवाब उपस्थित होइए, मामला गंभीर है

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
BJP प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने चुनाव तक मोहलत मांगी, झारखंड पुलिस का दो टूक जवाब उपस्थित होइए, मामला गंभीर है

याज्ञवल्क्य मिश्रा, Kanker. भानुप्रतापपुर उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की ओर से कांकेर में झारखंड पुलिस को दिया गया आवेदन झारखंड पुलिस ने ख़ारिज कर दिया है। बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम की तलाश में झारखंड पुलिस की टीम कांकेर आई हुई है। सुबह क़रीब सात बजे कांकेर पुलिस टीम के साथ झारखंड पुलिस के अधिकारियों ने ब्रम्हानंद नेताम समेत चार के घर दबिश दी और नोटिस चस्पा किया गया था। नोटिस में सभी को 11 बजे कांकेर थाना पहुंचने की बात लिखी गई थी। 11 बजे बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम तो नहीं पहुंचे थे लेकिन लेकिन उनकी ओर से आवेदन जरुर पहुंचा था जिसमें उन्होंने चुनाव का हवाला देते हुए लिखा था कि, चुनाव के बाद वे ( ब्रम्हानंद नेताम ) जहां भी आने के निर्देश देंगे,वे वहां पहुंच जाएंगे।



आवेदन को ख़ारिज किया पुलिस ने 



 बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम का आवेदन झारखंड पुलिस ने ख़ारिज किया है। झारखंड पुलिस की ओर से यह बताया गया है कि, उन्हें स्वयं उपस्थित होना पड़ेगा क्योंकि प्रकरण गंभीर प्रवृत्ति का है।



क्या है मामला 



 झारखंड के थाना टेल्को में बीजेपी से पूर्व विधायक और मौजूदा समय में भानुप्रतापपुर उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम समेत चार के विरुध्द धारा 376 (A),376(3),376(A,B),120 बी, 4,6 पॉक्सो एक्ट और 4,5,6,7,9 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध है। इस प्रकरण को सार्वजनिक कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता लेकर तब किया जबकि नामांकन वापसी की तारीख़ निकल चुकी थी। कांग्रेस की ओर से तब झारखंड पुलिस द्वारा इस केस को लेकर प्रतिवेदन को भी उपलब्ध कराया गया था।



यह भी पढ़ेंः सुकमा में नक्सली हमला, पुलिस टीम पर घात लगाकर की फायरिंग, हेड कॉन्स्टेबल शहीद



बीजेपी ने इस पूरे मामले को षड्यंत्र बता दिया और पूरी ताक़त से भानुप्रतापपुर में प्रचार जारी रखा है। वहीं बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम इस पूरे मामले से खुद को अनभिज्ञ और साज़िश बता रहे हैं। बीजेपी की ओर से यह सवाल भी किए गए हैं कि,2019 में दर्ज इस मामले में अब तक पुलिस एक बार भी झारखंड से छत्तीसगढ़ क्यों नहीं आई, वहीं इस मामले को लेकर सार्वजनिक किए गए अभिलेख आख़िर कैसे कांग्रेस को मिले और उन्होंने इसे सार्वजनिक किया। बीजेपी की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम जिनके नेतृत्व में कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता लेकर ब्रह्मानंद पर दर्ज FIR की जानकारी दी थी, उस मामले में पीड़िता ( जो कि किशोरी है ) का नाम सार्वजनिक करने के मसले पर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग कर रही है।


Bhanupratappur by-election Bhanupratappur BJP candidate Bramhanand Netam Allegations on BJP candidate Bramhanand Netam Jharkhand police in search of Brahmanand Netam भानुप्रतापपुर उप चुनाव भानुप्रतापपुर उप चुनाव प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ब्रम्हानंद नेताम पर पाक्सो एक्ट