रायपुर में बीजेपी की विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ शिकायत, EOW को सौंपा लेटर कहा- MLA का भ्रष्टाचार को खुला समर्थन, कार्रवाई करें

author-image
एडिट
New Update
रायपुर में बीजेपी की विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ शिकायत, EOW को सौंपा लेटर कहा- MLA का भ्रष्टाचार को खुला समर्थन, कार्रवाई करें




Raipur. सोमवार को सोशल मीडिया में रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने EOW में शिकायत पत्र दिया है। बीजेपी के मीडिया विभाग और विधि प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल EOW कार्यालय के बाहर इकठ्ठा हुए। विधायक के खिलाफ बीजेपी ने शिकायत करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार पर सवाल भी खड़े किए हैं साथ ही निशाना साधते हुए कहा है कि विधायक बृहस्पति सिंह का भ्रष्टाचार को खुला समर्थन दिया जा रहा है। इसके पीछे किसकी इजाजत है? बीजेपी प्रतिनिधमंडल में EOW में शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।




बीजेपी के सरकार से सवाल



बीजेपी ने विधायक के खिलाफ शिकायत करते हुए कुछ सवाल भी खड़े किए हैं। बीजेपी प्रवक्ता अमित चिमनानी कहना है कि सवाल यह खड़ा हो रहा है छत्तीसगढ़ में न्याय व्यवस्था है कि नहीं है? पुलिस में जो लोग शिकायत करने जाते हैं क्या उनसे पैसा लिया जाता है? या जो अपराधी हैं उनको छोड़ने का पैसा लिया जा रहा है? यह विधायक जी कह रहे हैं कि पैसा ले लो वह पैसा है किसका? इस बात का जवाब विधायक जी को भी देना चाहिए और पुलिस को भी इस चीज की जांच करनी चाहिए कि किस की इजाजत के बाद 10 हजार रुपए तक की रिश्वत ली जा सकती है? वहीं बीजेपी ने कहा कि ईओडब्ल्यू में विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। विधायक जी वीडियो में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि 7 रुपए ले लो.. यानी खुला खुला भ्रष्टाचार को समर्थन है।





क्या है पूरा मामला?



सोमवार को विधायक बृहस्पति सिंह का एक वीडियो फिर वायरल हो गया। इस वीडियो में पीड़ितों को न्याय दिलाने विधायक पुलिस कर्मी से बात करते दिख रहे हैं। साथ ही नसीहत भी दे रहे हैं कि भाई... छोटा-मोटा घूस ठीक है, लेकिन 50 हजार रुपए को पीड़ितों को वापस कराओ। दरअसल बलरामपुर में एक पीड़ित महिला विधायक के पास आवेदन लेकर पहुंची। बताया जा रहा है कि प्रकरण को निपटाने के लिए विधायक बृहस्पति सिंह ने विजय नगर चौकी प्रभारी से बात की है। विधायक बृहस्पति सिंह का जो वीडियो वायरल हुआ है। वह करीबन 3 मिनट और 27 सेकंड का है। बताया जा रहा है कि इसमें विधायक चौकी प्रभारी से मोबाइल के लाउडस्पीकर में बात कर रहे हैं। वहीं महावीर गंज से पीड़ित जवाहर नागवंशी विधायक के पास आवेदन लेकर पहुंचे थे, फोन में बात करते हुए विधायक बोल रहे हैं कि 'यार जो हुआ सो हुआ 7 हजार 5 हजार फुटकर वाला वापस करो या ना करो। यह जो 50 हजार रुपए कृष्णा रवि को बुला कर दिया है उसको वापस करवा दो।




मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले बृहस्पति सिंह पर बृहस्पति सिंह वायरल वीडियो बीजेपी ने की विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ शिकायत विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ शिकायत CM Bhupesh Baghel On Brihaspati Singh Brihaspati Singh Viral Video BJP Complaint against MLA Brihaspati Singh MLA Brihaspati Singh Complaint छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment