शिवम दुबे, RAIPUR. राजधानी में पिछले 8 दिनों से चौपाटी को लेकर गरमाई सियासत अब देश की दिल्ली तक पहुंच गई है। बीजेपी स्मार्ट सिटी रायपुर को लेकर कई और खुलासे करने की होड़ भी इस दौरान लग चुकी है। इसी मामले में बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से की शिकायत
बीजेपी के का प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नियमों के विपरीत निर्माण कार्यों सहित कई शिकायतें प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से कीं। इसके अलावा राज्य में चल रही अन्य गड़बड़ियों के बारे में भी चर्चा की।
ये खबर भी पढ़ें...
क्या है चौपाटी मामला?
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले 8 दिनों से राजेश मूणत अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। भाजपा यह आरोप लगा रही है एजुकेशनल हब के नाम पर स्मार्ट सिटी रायपुर अवैध निर्माण कर रही है। इसके साथ ही बीजेपी लगातार 8 दिन से रायपुर नगर निगम पर निशाना साध रही है और इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में तीखा वार-पलटवार जारी है।
कोर्ट में दायर हो चुकी है याचिका
अनिश्चितकालीन धरना के साथ-साथ राजेश मूणत हाई कोर्ट में भी याचिका दायर कर चुके हैं। याचिका में इस पूरे निर्माण को अवैध घोषित करने की और स्टे आर्डर की बात कही गई है। सुनवाई में हाईकोर्ट ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर को 7 दिन में जवाब देने के लिए समय दिया है। मामले की अगली सुनवाई सोमवार यानी 16 जनवरी को होनी है।
राजेश मूणत की अगुवाई में यह नेता पहुंचे दिल्ली
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री राजेश मूरत की अगुवाई में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचा है। इन नेताओं में सांसद सुनील सोनी सरोज पांडे और भाजपा के कई पार्षद शामिल है।