RAIGARH. प्रदेश में पीएम आवास को लेकर हमेशा ही भाजपा कांग्रेस सरकार को घेरती रही है। एक कड़ी में आज प्रदेश भर में अधूरे पड़े पीएम आवास के निर्माण में विलंब और हितग्राहियों को आवास के किश्त की राशि नहीं मिलने के मुद्दे को लेकर सोमवार को भाजपा ने रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के बंगले का घेराव कर दिया। इस बीच भाजपा नेता ओपी चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय से रैली के रूप में निकले और विधायक के बंगले की ओर कूच कर गए।
बीजेपी कार्यकर्ता कोतरा रोड में ही धरने पर बैठ गए
बीजेपी कार्यकर्ता राज्य की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कोतरा रोड पहुंचे। हालांकि, यहां पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी भी हुई। इसके बाद आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ता कोतरा रोड में ही धरने पर बैठ गए और शासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बीजेपी नेताओं का कहना था कि प्रदेश भर में राज्यांश नहीं मिलने की वजह से पीएम आवास अधूरे पड़े हुए हैं। वहीं कई जगहों में अनावश्यक देरी की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें
हितग्राहियों को राज्य सरकार से किस्त नहीं मिल रही है
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हितग्राहियों को राज्य सरकार की ओर से किस्त की राशि नहीं मिल रही है, इसकी वजह से वे अपने मकानों का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार को जगाने के लिए प्रदेश भर में भाजपा कांग्रेसी विधायकों के बंगले का घेराव कर रही है। भाजपा नेताओं का कहना था कि हितग्राहियों को पीएम आवास के लाभार्थियों के लिए इसकी किस्त जल्दी जारी की जाए। भाजपा का यह भी आरोप था कि राज्य सरकार ने वादाखिलाफी की है और घोषणा पत्र में किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया गया है।