छत्तीसगढ़ में BJP नेताओं की हत्या पर भाजपा का हल्लाबोल, 16 फरवरी को जगदलपुर में बड़ा प्रदर्शन तो 17 फरवरी को करेंगे चक्काजाम

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में BJP नेताओं की हत्या पर भाजपा का हल्लाबोल, 16 फरवरी को जगदलपुर में बड़ा प्रदर्शन तो 17 फरवरी को करेंगे चक्काजाम

Raipur,शिवम दुबे. बीजेपी नेताओं की बस्तर में लगातारहो रही हत्याओं को लेकर भाजपा अब सड़क पर उतरने जा रही है। भाजपा ने 16 और 17 फरवरी को छत्तीसगढ़ में बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर ली है। छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बस्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार हत्या के विरोध में 16 फरवरी को जगदलपुर में आयोजित पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के घेराव में शामिल होंगे।



16 फरवरी को घेराव के बाद 17 फरवरी को चक्काजाम



बीजेपी महामंत्री केदार कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार की शह पर षडयंत्रपूर्वक, सुनियोजित तरीके से टारगेट करके बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्ताओं की हत्या किए जाने का विरोध किया जा रहा है। बीजेपी 16 फरवरी को बस्तर मुख्यालय जगदलपुर में रैली निकालकर आईजी कार्यालय के सामने धरना और प्रदर्शन करेगी। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे।  नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। केदार कश्यप ने बताया कि बस्तर में घेराव के बाद 17 फरवरी को प्रदेश की 400 से अधिक सड़कें जाम की जाएंगी। 




  •  यह भी पढ़ें 


  • छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस को क्यों पड़ी सोशल मीडिया कार्यकर्ता की जरूरत? क्या है आगामी चुनाव का बड़ा प्लान?



  • बीजेपी नेताओं की हत्याओं का मामला सदन में गूंजा



    बीजेपी कार्यकर्ताओं की बस्तर में लगातार हो रही हत्याओं का मामला देश की संसद में जा पहुंचा है। बिलासपुर से सांसद और छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने लोकसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याओं का मसला उठाया और संसद को बताया है कि राज्य की भूपेश सरकार के कार्यकाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं-नेताओं की टारगेट किलिंग हो रही है। सांसद साव ने भारत सरकार से मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग के साथ साथ आग्रह किया है कि छत्तीसगढ़ सरकार को लोगों की सुरक्षा के लिए निर्देशित किया जाए।



    संसद में बोले अरुण - यह हत्याएं राजनैतिक षड्यंत्र 



     लोकसभा में सांसद अरुण साव ने बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं की हत्या को राजनैतिक षड्यंत्र बताया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा “लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में, मैं बड़े दुख के साथ कह रहा हूं कि पिछले एक माह में भारतीय जनता पार्टी के चार प्रमुख पदाधिकारियों की निर्मम हत्या हुई है। बुधराम करटाम, नीलकंठ कक्केम,सागर साहू, रामधन अलामी इन चार प्रमुख पदाधिकारियों को लक्ष्य करके टारगेट किलिंग एक माह में हुई है। यह राजनीतिक षड्यंत्र है।"




    उन्होंने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ यह राजनीतिक षड्यंत्र है। राज्य की कांग्रेस सरकार राज्य के लोगों को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। हमारे लोगों से सुरक्षा वापस ली गई है। छत्तीसगढ़ को रक्तरंजित करने का प्रयास हो रहा है। मैं सदन के माध्यम से निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं और भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि राज्य सरकार को निर्देशित करे कि छत्तीसगढ़ की जनता के जीवन की रक्षा करें। लोकतंत्र की हत्या बंद हो।”



    राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा मृतक नेता के घर पहुँचे थे



    बीते 11 फ़रवरी को जगदलपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के ठीक एक रात पहले नारायणपुर के बीजेपी नेता सागर साहू की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने जगदलपुर के कार्यक्रम में संशोधन किया और नारायणपुर पहुँच कर मृतक सागर साहू को श्रद्धांजलि दी तथा परिजनों को ढाँढस बँधाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने इन हत्याओं को लेकर गहरी नाराज़गी भी ज़ाहिर की है।


    Raipur News रायपुर न्यूज़ Case of murder of BJP leaders BJP will make hue and cry matter echoed in Parliament too BJP नेताओं की हत्या का मामला बीजेपी करेगी हल्ला बोल संसद में भी गूंजा मामला