JAGDALPUR. बस्तर संभाग के दौरे पर आए छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम प्रकाश माथुर जिलों का दौरा कर विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी की बैठक ले रहे हैं। उनके इस दौरे में खूब सियासत भी हो रही है। इस बीच, आज 7 जिलों में कोर कमेटी की बैठक लेने के बाद प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सीएम भूपेश तंज कसते हुए निशाना साधा है।
'सीएम को बस्तर पैदल आना चाहिए'
ओम माथुर ने कहा कि मुख्यमंत्री का स्वभाव ऐसा ही है, चुटकियां लेते रहना, मेरे बस्तर दौरे को लेकर भी मुख्यमंत्री ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे बाद मुख्यमंत्री भी बस्तर दौरे पर आ रहे हैं, ऐसे में उन्हें अपने बड़े नेताओं की तर्ज पर रायपुर से बस्तर पैदल यात्रा कर आना चाहिए, जिस तरह से राहुल गांधी ने पूरे भारत का भ्रमण पदयात्रा से किया उसी तरह मुख्यमंत्री को भी अपने प्रदेश के सभी जिलों का दौरा पैदल करना चाहिए। वहीं, दूसरी ओर माथुर के दौर पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि पार्टी में गुटबाजी है, इसलिए अकेले घूम रहे हैं।
सीएम के हेलीकॉप्टर वाले बयान पर पलटवार
मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर वाले बयान पर पलटवार करते हुए ओम माथुर ने कहा कि अगर मेरे हेलीकॉप्टर के दौरे से दिक्कत है तो मुख्यमंत्री को पैदल दौरा करना चाहिए। भूपेश बघेल पिछले साढ़े 4 साल से सत्ता में है ऐसे में उन्हें अपने प्रदेश का पैदल दौरा करना चाहिए, अभी बस्तर में मेरे दौरे के बाद मुख्यमंत्री भी यहां कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में शामिल होने आ रहे हैं, ऐसे में उन्हें राजधानी रायपुर से जगदलपुर तक पैदल आना चाहिए उन्होंने कहा कि उनके बड़े नेता ने भी पैदल ही भारत जोड़ो यात्रा की उसी तरह मुख्यमंत्री को भी सभी जिलों में पदयात्रा करनी चाहिए। मुख्यमंत्री का स्वभाव ही ऐसा है, चुटकियां लेते रहना। वे चुटकियां लेते रहें लेकिन बीजेपी अपना काम कर रही है।
सीएम भूपेश ने क्या कहा था?
बता दें कि ओम माथुर के बस्तर दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर तंज कसते हुए कहा सीएम बघेल ने कहा था कि ओम माथुर शायद सड़क मार्ग से दौरा नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए उनके लिए बस्तर में हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है। अब बुजुर्ग व्यक्ति को पार्टी के बड़े नेता ऐसे दौड़ाएंगे तो कैसे होगा। सीएम भूपेश ने कहा पुरंदेश्वरी जी चली गईं, जामवाल भी थक गए और अब एक बुजुर्ग व्यक्ति को लाए हैं। यहां तो बीजेपी साढ़े 4 साल में घर से बाहर नहीं निकली और वे आपस में ही उलझ रहे हैं, इसलिए ओम माथुर जी को छत्तीसगढ़ की कमान संभालनी पड़ रही है।
ये खबर भी पढ़िए..
रमन-बृजमोहन कांग्रेस का करेंगे सहयोग- लखमा
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के दौर के बीच आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने तंज कसा है। लखमा ने कहा कि ओम माथुर के इस दौरे से ज्यादा चर्चा किराए के उस हेलीकॉप्टर की है, जिसमें बैठकर माथुर बस्तर की सियासी जमीन नाप रहे हैं। लखमा का कहना है कि ओम माथुर को रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल जैसे नेताओं पर भरोसा ही नहीं रहा। इसलिए वे अपने साथ उन्हें हेलीकॉप्टर में बैठाकर दौरे के लिए नहीं लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी में रमन और बृजमोहन जैसे नेताओं की उपेक्षा हो रही है, इसलिए ये दोनों कांग्रेस को सहयोग करेंगे। कवासी ने कहा कि माथुर बस्तर घूम रहे हैं तो मैं उनका स्वागत करता हूं, लेकिन हिंदुस्तान का पहला ऐसा प्रदेश प्रभारी हमने देखा है, जो अकेले घूमते हैं। क्योंकि इनके प्रभारी भीतर की गुटबाजी की वजह से अकेले घूम रहे हैं और किसी को साथ लेकर नहीं जाते।