/sootr/media/post_banners/de589bf2eb3e2e91ce82a32d6db3a843c7d97e5cd8ba5e14e92822c76bc16032.jpeg)
AMBIKAPUR. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में 4 नवजात बच्चों की मौत के मामले में सोमवार को बीजेपी की जांच टीम अस्पताल पहुंची। यहां वरिष्ठ बीजेपी नेता रामविचार नेताम के नेतृत्व में 5 सदस्य टीम ने अलग-अलग बिंदुओं पर मौजूदा स्टाफ और अस्पताल प्रबंधन से चर्चा की। इसके अलावा भाजपा जांच टीम ने यहां मौजूद बच्चों के परिजन से भी बात की और अस्पताल की व्यवस्था का हाल जाना। टीम ने जांच रिपोर्ट प्रदेश बीजेपी संगठन को सौंपने की बात कही है।
SNCU में हुई थी 4 नवजात की मौत
कुछ दिन पहले ही अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 4 नवजात शिशुओं की मौत एसएनसीयू में हो गई थी। इसे लेकर हड़कंप मचा था और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसकी जांच कराई गई थी। स्वास्थ्य मंत्री ने 48 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट के साथ कार्रवाई की बात तो कही थी। मगर अब तक ना तो जांच रिपोर्ट सार्वजनिक हो पाई है और ना ही दोषियों पर कार्रवाई हुई।
बीजेपी ने बनाई 5 सदस्यीय जांच कमेटी
इस बीच प्रदेश बीजेपी की तरफ से भी पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, बीजेपी जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी कंवर सहित पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। जिसने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया और यहां की व्यवस्थाओं का हाल जाना। बीजेपी सदस्यों ने इस बात की भी गंभीरता से पूछताछ की कि कितने समय के लिए लाइट गुल हुई थी और इसका क्या असर एसएनसीयू पर पड़ा था।
ये खबर भी पढ़िए..
जांच रिपोर्ट बीजेपी को सौंपेगी कमेटी
इसके अलावा मौजूदा स्टाफ से बीजेपी नेताओं ने ये भी जानकारी ली कि जिन 4 बच्चों की मौत हुई। उन्हें किस तरह की दिक्कतें थीं और मौजूदा स्टाफ ने इलाज के लिए क्या प्रयास किया। तमाम घटनाक्रम में एक बात ये भी सामने आई थी कि घटना के समय जिस वरिष्ठ चिकित्सक को ऑन कॉल ड्यूटी पर होना था, उन्होंने अपनी ड्यूटी सही समय पर नहीं की। इसे लेकर भी बीजेपी नेताओं ने पूछताछ की है। वर्तमान रिपोर्ट प्रदेश बीजेपी को सौंपने की बात कही है। बीजेपी नेताओं ने ये जरूर माना कि स्वास्थ्य मंत्री का गृह जिला होने के बाद भी जिस तरह की व्यवस्थाएं और स्टाफ की व्यवस्था अस्पताल में होनी चाहिए वो नाकाफी हैं।