बलरामपुर में बीजेपी नेता रामविचार नेताम ने बृहस्पत सिंह पर बोला हमला, बोले- आग से खेल रहे कांग्रेस विधायक, एक दिन खुद जल जाएंगे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बलरामपुर में बीजेपी नेता रामविचार नेताम ने बृहस्पत सिंह पर बोला हमला, बोले- आग से खेल रहे कांग्रेस विधायक, एक दिन खुद जल जाएंगे

BALRAMPUR. बलरामपुर में बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने पिछले दिनों विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-343 में थाने के सामने बैठकर एसपी मोहित गर्ग के खिलाफ किए गए प्रदर्शन पर आज कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ये विधायक की फितरत है अधिकारियों को गाली देना और उन्हें भला-बुरा कहना आदत में शुमार है। इसकी सजा उन्हें भुगतनी पड़ेगी।



'आग से खेल रहे हैं कांग्रेस विधायक'



बीजेपी नेता रामविचार नेताम ने कहा कि फर्जी केस लिखवाना एसडीएम के गायब होने का पोस्टर लगवाना जनपद सीओ को गाली देना, जिला शिक्षा अधिकारी को गाली देना, विधायक की फितरत है। बीजेपी नेता ने कहा कि विधायक बृहस्पत सिंह लगातार अधिकारियों को प्रताड़ित करते रहे हैं। वो आग से खेल रहे हैं और आग से खेलते हुए वो एक दिन खुद जल जाएंगे।



'बृहस्पत सिंह पुलिस को अपना दरबारी समझ रहे हैं'



बीजेपी नेता रामविचार नेताम ने कहा कि जिस तरह लंका में रावण का आतंक था और उसने सूर्य-चंद्रमा को अपना दरबारी बना लिया था। ठीक उसी तरह से बृहस्पत सिंह पुलिस को अपना दरबारी समझ रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि ये सिर्फ समय का फेर है, समय जिस दिन वापस आ जाएगा। यही अधिकारी आप पर कार्रवाई करेंगे और आपको सजा भुगतनी पड़ेगी।



ये खबर भी पढ़िए..



छत्तीसगढ़ के मंत्रालय पहुंची ईडी की टीम, श्रम विभाग और GST में दबिश; मचा हड़कंप



फर्जीवाड़ा करने में माहिर थे विधायक के चहेते सब-इंस्पेक्टर



बीजेपी नेता रामविचार नेताम ने कहा कि विधायक के चहेते सब-इंस्पेक्टर जो फर्जीवाड़ा करने में माहिर थे, उनका जब यहां से ट्रांसफर हो गया तो विधायक ने एसपी को भला-बुरा कहते हुए प्रदर्शन और नौटंकी करने लगे।


Congress MLA playing with fire Ramvichar target on Brihaspat Singh छत्तीसगढ़ में बयानबाजी CG News Rhetoric in Chhattisgarh आग से खेल रहे कांग्रेस विधायक रामविचार का बृहस्पत सिंह पर निशाना