RAIPUR. बीते दिनों छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन ने बस्तर दौरे के बाद कहा था कि सभी नक्सली बुरे नहीं होते। इस बयान के बाद भाजपा आक्रामक हो गई है। इसी मामले में आज भाजपा सांसद सन्तोष पाण्डेय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा की प्रतिक्रिया के बाद राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ आईं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस राज्यसभा सांसदों के लापता होने का पोस्टर जारी किया था।
कांग्रेस पर तंज
उन्होंने कहा कि सांसद रंजीत रंजन का नक्सलियों को लेकर दिया बयान आपत्तिजनक है, शहीदों, पुलिस व सेना के जवानों और छ्त्तीसगढ़ का अपमान है। सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि रंजीत रंजन के बयान पर कांग्रेस को अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच रंजीत रंजन के बयान से स्पष्ट होती है।
सेना का अपमान किया
बता दें कि BJP सांसद और बस्तर प्रभारी संतोष पाण्डेय ने अपनी PC में जमकर हमला बोला। उन्होंने राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के बस्तर के दौरे पर PC आयोजित की थी। रंजीत रंजन का नक्सलियों को लेकर दिए बयान पर कहा कि शहीदों के परिवार, पुलिस और सेना का अपमान है। बयान पर कांग्रेस को अपनी स्थिति स्पष्ट करना होगा, कांग्रेस की सोच रंजीत रंजन के बयान से स्पष्ट होती है।
दिग्विजय सिंह पर हमला किया
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नक्सली अच्छे हैं या बुरे, इस मुद्दे को लेकर प्रदेश की राजनीति उलझ गई है। पिछले विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस नेता राज बब्बर ने नक्सलियों को भटके हुए साथी कहा था। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी नक्सलियों के लिए सहानुभूति के शब्द बोले थे। अब छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन ने कहा कि सभी नक्सली बुरे नहीं होते। इस बयान के बाद भाजपा ने राज्यसभा सांसद के साथ ही कांग्रेस को भी लपेटे में ले लिया है।