RAIPUR. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा बस्तर प्रवास के दौरान नारायणपुर जाएंगे। वे वहां कल देर रात मारे गए बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू को श्रद्धांजलि देंगे और परिजनों तथा बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। अब से कुछ देर बाद जे पी नड्डा बस्तर में सभा को संबोधित करेंगे, उसी के साथ बीजेपी ने कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर हैशटैग “और कितना बलिदान” शुरु किया है।
इधर नड्डा पहुंचे और उधर हैशटैग शुरु
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के छत्तीसगढ़ की धरती पर कदम रखते ही बीजेपी ने सोशल मीडिया पर हैशटैग शुरु कर दिया। नड्डा के दौरे के ठीक पहले बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या ने समूची बीजेपी को कम से कम सोशल मीडिया पर आक्रामक तो कर ही दिया है। ट्विटर पर जिस तेवर के साथ बीजेपी नुमाया है वह भाषा यह साफ संकेत देती है कि, बीजेपी इन घटनाओं को लेकर किस तैयारी में है। प्रदेश संगठन प्रभारी अजय जामवाल ने लिखा “मैं रक्त रंजित,लाशों से तरबतर हूँ.. गौर से देखो रायपुर वालों मैं बस्तर हूँ”
ये भी पढ़ें...
नड्डा के दौरे को लेकर सीएम बघेल बोले- अपने गृह प्रदेश को बचा नहीं पाए तो यहां क्या कर लेंगे?
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने लिखा है
भाजपा को टारगेट बनाकर हमारे नेताओं की हत्या की जा रही है,
अपराधियों के आगे कांग्रेस की नकारा सरकार ने घुटने टेक दिए हैं।
दाऊ @bhupeshbaghel याद रखें कि हर एक हत्या का हिसाब होगा, अब कांग्रेस का "अन्याय" नहीं बल्कि वास्तविक "न्याय" किया जायेगा। #और_कितना_बलिदान pic.twitter.com/LYSF7Aphiz
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 11, 2023
“भूपेश बघेल याद रखें, हर एक हत्या का हिसाब होगा, अब कांग्रेस का “अन्याय” नहीं बल्कि वास्तविक न्याय किया जाएगा।
बीजेपी छत्तीसगढ़ के हैंडल से लिखा गया है
“कांग्रेसी कुशासन में बस्तर की धरती भाजपा कार्यकर्ताओं के रक्त से लाल हो चुकी है।उनकी निर्मम हत्या इस बात का प्रमाण है कि भूपेश सरकार की शासन प्रशासन व्यवस्था नक्सलियों के सामने सरेंडर कर चुकी है।”
और कितना बलिदान❓
कांग्रेसी कुशासन में बस्तर की धरती भाजपा कार्यकर्ताओं के रक्त से लाल हो चुकी है। उनकी निर्मम हत्या इस बात का प्रमाण है कि भूपेश सरकार की शासन-प्रशासन व्यवस्था नक्सलियों के सामने सरेंडर कर चुकी है।#और_कितना_बलिदान pic.twitter.com/voElmDEskO
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 11, 2023
ओपी चौधरी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने ट्विट किए हैं, फेसबुक पर पोस्ट किए हैं। इन ट्विट और पोस्ट के साथ हैशटैग है - “और कितना बलिदान”
बस्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, हम नक्सलियों द्वारा की गयी इस कायराना हरकत का विरोध करते हैं।#और_कितना_बलिदान pic.twitter.com/AwAStDe7Cm
— Ajay Jamwal (@ajayjamwalbjp) February 11, 2023
नक्सलियों ने अपनी कायरतापूर्ण हरकत को अंजाम देते हुए भाजपा के कर्मठ और जन समर्पित नेता नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष श्री सागर साहू जी की हत्या कर दी। शहीद सागर जी का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा बल्कि उनकी ज्योत, ज्वाला बनकर भाजपा कार्यकर्ताओं के मनोबल को और मजबूत करेगी। #और_कितना_बलिदान pic.twitter.com/tXPzuFrHKF
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) February 11, 2023