शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश के हर हिस्से में अपनी मौजूदगी दर्ज करना चाह रही है। इसी कड़ी में बीजेपी छत्तीसगढ़ संगठन प्रभारी ओम माथुर छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं। ओम माथुर ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया है कि उनका बस्तर द्वारा संगठनात्मक द्वारा होने वाला है। बताया जा रहा है कि ओम माथुर हर विधानसभा हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। ओम माथुर ने कहा है कि आने वाले समय में वो लगातार दौरा करेंगे और चुनाव में पूरी ताकत झोंककर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे।
मोदी इज द बॉस-ओम माथुर
ओम माथुर का कहना है कि पिछले 9 सालों को पूरी दुनिया याद कर रही है। जिस प्रकार से पिछले 9 सालों में भारत में ग्रोथ किया है, हर दृष्टि से हर क्षेत्र में आज ये स्थिति बनी है। अमेरिका के राष्ट्रपति को कहना पड़ रहा है कि रसिया और यूक्रेन को कोई शांति करा सकता है तो वे नरेंद्र मोदी है। हाल फिलहाल में 4 देशों में यात्रा के दौरान जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी का स्वागत हुआ है। वहां कहा गया है कि मोदी इज द बॉस। देश आगे बढ़ रहा है इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है।
ये खबर भी पढ़िए..
छत्तीसगढ़ में राशन घोटाला मामला, पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना बोले- अब खाद्य मंत्री का इस्तीफ़ा लेंगे?
बस्तर दौरा, संगठनात्मक दौरा-ओम माथुर
ओम माथुर ने अपने बस्तर दौरे को लेकर कहा है कि अब लगातार दौरा करूंगा, पहले भी करता रहा हूं जहां-जहां प्रवास पर रहा हूं। मेरा मूलतः काम संगठन को खड़ा करना है, बस्तर क्षेत्र के जो जिले हैं उनकी विधानसभा वाइज भी बैठक करूंगा, जिले वाइज भी बैठक करूंगा। सभी जानकारियां लूंगा, कुल मिलाकर संगठनात्मक दौरा रहेगा। भारतीय जनता पार्टी चुनाव में पूरी ताकत लगाएगी और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।