संविदा बिजलीकर्मी मामला, भाजपा का बयान बर्बरता से पिटाई कांग्रेस की कायरता

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
संविदा बिजलीकर्मी मामला, भाजपा का बयान बर्बरता से पिटाई कांग्रेस की कायरता

Raipur,23 अप्रैल 2022। बिजली कंपनी में संविदाकर्मियो पर सुबह पुलिस की सख़्ती के बाद सूबे में सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने पूरे तेवर से कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने इस पूरे घटनाक्रम को कांग्रेस सरकार की कायरता निरुपित किया है, जबकि सोशल मीडिया के ज़रिए भी भाजपा ने हमला बोला है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पुलिस के बल प्रयोग के वीडियो के साथ तंज करते हुए लिखा है





आलमपनाह की पुलिस का “मुक्का चार्ज”





  छत्तीसगढ़ भाजपा ने इस मामले को लेकर प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय का बयान जारी किया है। घटनाक्रम को बेहद दुर्भाग्यजनक करार देते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है





“चुनाव से पहले कांग्रेस का यह वादा था कि वे 10 दिन में नियमित होंगे,यह वादा मुख्यमंत्री बघेल और टीएस बाबा ने किया था, आज 100 से ज़्यादा दिन हो गए।गांधीवादी तरीक़े से कांग्रेस सरकार को अपनी माँगो से अवगत कराना सरकार के वादों को याद दिलाना कोई पाप या अपराध नहीं जो उन्हें पुलिस से बर्बरता से पिटवाया गया, यह बर्बरता ही कांग्रेस का असली चरित्र है”





  इधर पूर्व मंत्री राजेश मूणत का तंज भरा ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें लिखा गया है





“आलमपनाह की पुलिस का मुक्का चार्ज,संविदा विद्युत कर्मियों के शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ उग्रवादियों जैसा व्यवहार कर रही पुलिस, शर्म आनी चाहिए मुख्यमंत्री को।पेपरवेट गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू प्रदेश में लोकतंत्र है ? भूपेश की गुंडा पुलिस”





  एकात्म परिसर याने भाजपा कार्यालय से संकेत हैं कि मसला केवल बयान तक सीमित नहीं है,भाजपा इसे मुद्दा बनाकर सड़क पर उतरने की रणनीति बना रही है।


BJP भाजपा Raipur रायपुर Rajesh Munat राजेश मूणत police पुलिस lathicharge लाठीचार्ज बिजली संविदा कर्मचारी vishnudevsai बूढातालाब