/sootr/media/post_banners/c8fdebda7b263eb91ac026fa87aef57841760197fbfd13aa9785d6271fd2b92a.jpeg)
AMBIKAPUR. बेमेतरा के बिरनपुर में हिंसा को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार को घेरा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाने की कोशिश हो रही है। हिंदू समाज के खिलाफ ये जो षड्यंत्र चल रहा है, उसे छत्तीसगढ़ की जनता माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक सीएम और मंत्रियों ने संवेदना के एक शब्द भी नहीं कहे हैं। रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज मीडिया से बातचीत में अरुण साव ने सरकार पर हिंदू समाज के खिलाफ षड्यंत्र करने और छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाने का आरोप लगाया है।
'मुख्यमंत्री असंवेदनशील हैं'
अरुण साव ने कहा कि जिस तरह से भुनेश्वर साहू की निर्मम हत्या की गई, यह दर्दनाक है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। यह सरकार असंवेदनशील है, मुख्यमंत्री और भी असंवेदनशील हैं, उनके मुंह से इस घटना पर संवेदना के 2 शब्द नहीं निकले। जब भुनेश्वर साहू की चिता जल रही थी, तब सीएम इफ्तार दावत मना रहे थे। वहां के विधायक रविंद्र चौबे के मुंह से संवेदना के शब्द नहीं निकले, मोहम्मद अकबर के मुंह से शब्द नहीं निकले। उनके मंत्री अमरजीत भगत और शिव कुमार डहरिया इस घटना को छोटी घटना बताते हैं। यह सरकार की संवेदनशीलता है और इसी के खिलाफ हमारी लड़ाई है।
ये खबर भी पढ़िए..
अमरजीत भगत पर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ बंद को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बयान को लेकर भी अरुण साव ने पलटवार किया है। अरुण साव ने कहा कि 22 साल के युवक की निर्मम हत्या को छत्तीसगढ़ के मंत्री छोटा बता रहे हैं, उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी भी नहीं है। मंत्री अमरजीत भगत के लिए ये छोटी घटना होगी, लेकिन जिन माता पिता ने अपने 22 साल के निर्दोष बच्चे को खोया है, उनके लिए नहीं।